Loading election data...

भाजपा सरकार से जनता खुश, फिर जितायें : स्मृति

निरसा-बलियापुर : केंद्रीय महिला व बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत महतो व निरसा की प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में क्रमश: सिंदरी नेहरू मैदान व पोद्दारडीह स्थित राज ग्राउंड में सभा की. केंद्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल से जनता खुश है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2019 7:10 AM

निरसा-बलियापुर : केंद्रीय महिला व बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत महतो व निरसा की प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में क्रमश: सिंदरी नेहरू मैदान व पोद्दारडीह स्थित राज ग्राउंड में सभा की. केंद्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल से जनता खुश है.

एक करोड़ 80 लाख घर ग्रामीण व एक करोड़ 75 लाख घर शहरी इलाकों में गरीबों को दिया गया है. उज्ज्वला योजना के तहत पांच करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर व चूल्हा दिया गया है. 11 हजार करोड़ परिवार को शौचालय दिया गया है. कांग्रेस ने 70 सालों में विकास कार्य नहीं किया.
निरसा में बोलीं : काज मोदी कोरछे तो वोट काके देबे : एक महिला का सुहाग उजाड़ना आसान नहीं होता, आज वह हिम्मत जुटा कर आपके बीच में हैं. अपर्णा सेनगुप्ता को निरसा के भविष्य के लिए वोट दें. निरसा में कोई व्यवसाय करने के लिए नहीं आते हैं. बांग्ला में कहा कि देखो मोदी काज कोरेछे तो वोट काखे देबे. प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया, स्वागत भाषण गणेश मिश्रा ने दिया.
सिंदरी में बोलीं : सिंदरी को सात सौ करोड़ का प्रोजेक्ट दिया: भाजपा सरकार ने सिंदरी को 7000 करोड़ का प्रोजेक्ट दिया है. इंद्रजीत महतो की जीत सुनिश्चित होगी. झामुमो व कप प्लेट वाले जनता को दिग्भ्रमित कर वोट लेना चाह रहे हैं. सभा को प्रत्याशी इंद्रजीत महतो ने भी संबोधित किया. इस दौरान अध्यक्ष विजय सिंह, महामंत्री राकेश तिवारी, शैलेश सिंह, मनोज मिश्रा, अरविंद खत्री, अरविंद सिंह, दीपक कुमार दीपू, मणि भूषण सिंह, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version