भाजपा और रघुकुल समर्थक भिड़े, वाहन क्षतिग्रस्त

भौंरा का मामला, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप... घटनास्थल पहुंचे डीएसपी झरिया : भौंरा न्यू क्वार्टर निवासी रघुकुल समर्थक सुबोध सिंह व मोहलबनी न्यू कॉलोनी निवासी राजन कुमार सिंह पर रविवार की रात एक बजे लाठी, डंडा, रड आदि से जानलेवा हमला किया गया. उसमें राजन कुमारसिंह घायल हो गया. वहीं सुबोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 3:16 AM

भौंरा का मामला, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

घटनास्थल पहुंचे डीएसपी
झरिया : भौंरा न्यू क्वार्टर निवासी रघुकुल समर्थक सुबोध सिंह व मोहलबनी न्यू कॉलोनी निवासी राजन कुमार सिंह पर रविवार की रात एक बजे लाठी, डंडा, रड आदि से जानलेवा हमला किया गया.
उसमें राजन कुमारसिंह घायल हो गया. वहीं सुबोध सिंह की स्वीफ्ट कार संख्या जेएच 10बीआर -3375 को हमलावारों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, भौंरा ओपी प्रभारी कालिका राम सदलबल घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.