मासस और झामुमो के कार्यकर्ता लड़ते-झगड़ते रहे, लगाये आरोप

झामुमो कार्यकर्ता ने महिला मासस कार्यकर्ता के साथ की धक्का-मुक्की... पंचेत : निरसा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दिन सोमवार को मासस और झामुमो के कार्यकर्ता भिड़ते रहे. पंचेत ओपी क्षेत्र के बेलडांगा गांव में झामुमो समर्थकों पर मासस कार्यकर्ताओं ने हमला का आरोप लगाया है. मासस नेता कैलाश महतो ने कहा कि पार्टी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 3:17 AM

झामुमो कार्यकर्ता ने महिला मासस कार्यकर्ता के साथ की धक्का-मुक्की

पंचेत : निरसा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दिन सोमवार को मासस और झामुमो के कार्यकर्ता भिड़ते रहे. पंचेत ओपी क्षेत्र के बेलडांगा गांव में झामुमो समर्थकों पर मासस कार्यकर्ताओं ने हमला का आरोप लगाया है. मासस नेता कैलाश महतो ने कहा कि पार्टी कार्यालय पतलाबाड़ी से पोलिंग एजेंट के लिए जरूरी दस्तावेज के साथ रविवार की रात मासस कार्यकर्ता चचेरी बहन नमिता महतो के घर कार से गया था.
नमिता महतो के घर के पास जैसे ही वाहन लगाया, झामुमो समर्थक कालीदास सोरेन ने झामुमो के सदस्यों के साथ पतलाबाड़ी मोड़ में पार्टी कार्यालय से पीछा कर वाहन के निकट पहुंचे और वाहन जांच करने लगा.
उनका कहना था कि वाहन में पैसा है और पैसा बांटने के लिए लाया गया है. इस पर कैलाश ने कहा कि जांच करने के लिए तुम अधिकृत नहीं है. इसी बात को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं होने लगी. घटनास्थल पर जब नमिता बीच बचाव के लिए पहुंची तो उसके साथ भी कालीदास सोरेन ने मारपीट की, जिससे उसके हाथ की चूड़ी टूट गयी. उसके बाद दोनों पार्टी के समर्थक बेलडांगा गांव में जुटने लगे.
सूचना पाकर पंचेत ओपी प्रभारी दल बल के साथ गांव पहुंचे और मामले को शांत कराया. विधायक अरुप चटर्जी भी पतलाबाड़ी पार्टी कार्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ओपी प्रभारी ने कहा कि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है.