धनबाद में पूर्णत: शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान : उपायुक्त

जिले में 61.36 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग 92.63 प्रतिशत दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने डाले मत 819 मतदान केंद्रों से की गयी वेब कास्टिंग 1569 बूथों पर सीसीटीवी की व्यवस्था, माइक्रो ऑब्जर्वर थे तैनात धनबाद : झारखंड विधानसभा के चौथे चरण के दौरान सोमवार को सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 3:56 AM

जिले में 61.36 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

92.63 प्रतिशत दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने डाले मत
819 मतदान केंद्रों से की गयी वेब कास्टिंग
1569 बूथों पर सीसीटीवी की व्यवस्था, माइक्रो ऑब्जर्वर थे तैनात
धनबाद : झारखंड विधानसभा के चौथे चरण के दौरान सोमवार को सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न हुआ. यहां किसी तरह की हिंसा या चुनावी संबंधी मारपीट की घटना नहीं हुई है. ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त अमित कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सुरक्षाकर्मी, जनता, मीडिया सहित निर्वाचन से जुड़े हर एक व्यक्ति को धन्यवाद दिया.
कहा कि मतदान के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारियां की थी और चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की थी. हर मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल, झारखंड सशस्त्र पुलिस, जिला पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
मतदाताओं ने बेहतर माहौल में किया मतदान : डीसी ने कहा कि हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था सहित सभी न्यूनतम सुविधाएं मुहैया करायी गयी थी. मतदाताओं ने बेहतर माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा के 2378 मतदान केंद्रों में से 819 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से लगातार निगरानी रखी गयी. वेब-कास्टिंग से सभी 819 मतदान केंद्रों की रियल टाइम मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही थी.
1569 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी तथा 143 माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी. जिले के सभी 23 महिला मतदान केंद्र को पिंक बूथ बनाया गया था. महिला मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी मतदान कर्मी महिलाएं थीं.

Next Article

Exit mobile version