394 लोगों ने सहकारिता का दबा रखा है 3.2 करोड़
धनबाद: सहकारिता विभाग का 3.2 करोड़ रुपया 394 लोगों ने दबा रखा है. ऐसे बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गयी है. 65 बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया. संबंधित थाना को सूची उपलब्ध करा दी गयी है. इसके बाद कुर्की जब्ती वारंट निर्गत किया जायेगा. उपरोक्त बकायेदारों ने पैक्सों से लोन लेकर […]
धनबाद: सहकारिता विभाग का 3.2 करोड़ रुपया 394 लोगों ने दबा रखा है. ऐसे बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गयी है. 65 बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया. संबंधित थाना को सूची उपलब्ध करा दी गयी है.
इसके बाद कुर्की जब्ती वारंट निर्गत किया जायेगा. उपरोक्त बकायेदारों ने पैक्सों से लोन लेकर चुकाया नहीं. सहकारिता सूत्रों की मानें तो पैक्सों से लोन वितरण में भारी अनियमितता बरती गयी. नियमों को ताक पर रख कर लोन दिया गया. कुछ ऐसे भी लोनी हैं जो एक नहीं दो-दो पैक्सों से लोन ले रखा है. यही नहीं कमीशन के चक्कर बिना कागजात के ही लोन बांट दिया गया.
तो जाना होगा जेल : जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजू विभावरी ने कहा कि पैक्सों का पैसा लेकर चुकता नहीं करनेवाले को जेल की हवा खानी पड़ेगी. जिस पैक्स अनियमितता बरती है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. थाना को वारंट निर्गत कर दिया गया है. एसपी को भी लिखित सूचना दी गयी है.