10 दिन में होगा संवेदनशील पदों पर वर्षों से जमे रेलकर्मियों का तबादला

चेयरमैन रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद सभी मंडल व जोन में तैयार की जा रही सूची मंडल स्तर में लगभग 70 पद संवेदनशील धनबाद : रेलवे के संवेदनशील पदों पर वर्षों से जमे कर्मचारी व अधिकारियों का तबादला किया जायेगा. इस आशय का आदेश रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने सभी जोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 3:16 AM

चेयरमैन रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद सभी मंडल व जोन में तैयार की जा रही सूची

मंडल स्तर में लगभग 70 पद संवेदनशील
धनबाद : रेलवे के संवेदनशील पदों पर वर्षों से जमे कर्मचारी व अधिकारियों का तबादला किया जायेगा. इस आशय का आदेश रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने सभी जोन व डिवीजन को पत्र लिख कर दिया है. अब ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही उनका तबादला कर दिया जायेगा. इसे लेकर पिछले कई वर्षों से रेलवे में मंथन चल रहा था. लगातार ऐसे बाबुओं की शिकायत आ रही थी.
क्या है आदेश में : सीआरबी ने पत्र के माध्यम से बताया है कि इसमें सभी कर्मचारियों की सूची तैयार करें और उन्हें 10 दिनों के अंदर दूसरे पदों पर तबादला करें. उनके स्थान पर ऐसे कर्मचारियों को नियुक्त करें, जिनके खिलाफ कोई विभागीय कार्यवाही नहीं चल रही हो.

Next Article

Exit mobile version