जिले में किसी बूथ पर नहीं होगा री-पोल

धनबाद : धनबाद जिला के किसी बूथ पर री-पोल नहीं होगा. सभी 2378 मतदान केंद्रों पर नियमानुसार मतदान हुआ. पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी पढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया है. उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा में कुल 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 3:18 AM

धनबाद : धनबाद जिला के किसी बूथ पर री-पोल नहीं होगा. सभी 2378 मतदान केंद्रों पर नियमानुसार मतदान हुआ. पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी पढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया है.

उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा में कुल 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल11 लाख 99 हजार 341 मतदाताओं ने मतदान किया. कुल पांच लाख 57 हजार 137 महिलाओं तथा छह लाख 42 हजार 200 पुरुष मतदाताओं ने तथा अन्य चार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 62.27 एवं पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 62.29 रहा. सिंदरी विधानसभा में 2,26,562 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां मतदान का प्रतिशत 71.58 रहा, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,05,168 (70.82%), पुरुष मतदाताओं की संख्या 121392 (72.26%) तथा अन्य का दो रहा.
निरसा विधानसभा में 99,431 महिलाओं ने मतदान किया, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,11,234 रही. निरसा में कुल 2,10,663 (68.17 प्रतिशत) मतदाताओं ने मतदान किया. धनबाद विधानसभा में 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ. धनबाद में कुल 2,30,446 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें 1,03,266 (51.84 प्रतिशत) महिला तथा 1,27,198 (54.57 प्रतिशत) पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया. झरिया विधानसभा में 1,59,312 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 72,764 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 86,548 रही. टुंडी विधानसभा में 68.91% मतदाताओं ने मतदान किया.
इनमें 93,300 महिला तथा 99,741 पुरुष मतदाता हैं. बाघमारा विधानसभा में 1,79,295 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां मतदान का प्रतिशत 62.80 प्रतिशत रहा. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 83,208 (63.22 प्रतिशत) एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 96,087 रही.

Next Article

Exit mobile version