तोपचांची : नवजात बिरहोर की मौत

तोपचांची : प्रखंड अंतर्गत चलकरी गांव में रहनेवाले आदिम जनजाति परिवार के एक नवजात की मौत मंगलवार को हो गयी. बच्चे के पिता रामप्रसाद बिरहोर ने बताया कि सरकारी सुविधा नहीं मिलने के चलते उनके बच्चे की मौत हुई है. कहा कि सीएचसी साहोबहियार में संस्थातगत प्रसव के लिए जहां-तहां संदेश प्रदर्शित किये गये हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 9:42 AM
तोपचांची : प्रखंड अंतर्गत चलकरी गांव में रहनेवाले आदिम जनजाति परिवार के एक नवजात की मौत मंगलवार को हो गयी. बच्चे के पिता रामप्रसाद बिरहोर ने बताया कि सरकारी सुविधा नहीं मिलने के चलते उनके बच्चे की मौत हुई है. कहा कि सीएचसी साहोबहियार में संस्थातगत प्रसव के लिए जहां-तहां संदेश प्रदर्शित किये गये हैं, लेकिन प्रसव के बाद उसे दवा, खाना-पीना का इंतजाम करना पड़ा. जन्म के दूसरे दिन ही नवजात की मौत से बिरहोरों के गांव में मातम पसर गया.

Next Article

Exit mobile version