मधुमक्खी के छत्ते पर हाथ कौन डाले

धनबाद: शहरी क्षेत्र के हीरापुर, धैया, बैंक मोड़ एवं गोधर क्षेत्र में मंगलवार को पांच घंटे तक बिजली कटी रही. इधर बरवाअड्डा के पंडुकी में 33 केवीए की लाइन पर पेड़ गिरने से दिन के तीन बजे से लाइन कटी हुई थी. पेड़ की डाल पर मधुमक्खी का छत्ता होने के कारण मजदूर काम करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 10:22 AM

धनबाद: शहरी क्षेत्र के हीरापुर, धैया, बैंक मोड़ एवं गोधर क्षेत्र में मंगलवार को पांच घंटे तक बिजली कटी रही. इधर बरवाअड्डा के पंडुकी में 33 केवीए की लाइन पर पेड़ गिरने से दिन के तीन बजे से लाइन कटी हुई थी. पेड़ की डाल पर मधुमक्खी का छत्ता होने के कारण मजदूर काम करने से पीछे हट गये.

बिजली नहीं रहने के कारण कई क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हुई. बरवाअड्डा के सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि दिन में तीन बजे ही 33 केवीए की लाइन पर बरगद का बड़ा पेड़ गिर गया. उसकी डाल पर मधुमक्खी का छत्ता था जिसके कारण कोई मजदूर पेड़ की डाल को हटाने के लिए तैयार ही नहीं हुआ . बाद में रात आठ बजे के आसपास जेसीबी मशीन से पेड़ हटवाने का काम शुरू किया गया. इसके कारण छह घंटे से अधिक देर तक लाइन कटी रही. भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसके अलावा काशीटांड़, बरवाअडडा सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली कटी रही.

शाम में पांच जगहों पर नहीं हुई जलापूर्ति : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से जानकारी मिली है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पांच घंटे से अधिक देर तक बिजली नहीं मिलने के कारण शाम में हीरापुर, गांधी नगर, चीरागोड़ा, धनसार और हिल कॉलोनी में पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई. इन जगहों पर पहले का पानी था, उसे ही आपूर्ति की गयी. इधर शहरी क्षेत्र में सुबह 9.30 से 1.30 तक डीवीसी के मेंटेनेंस के कारण लाइन कटी रही. अन्य जगहों पर बारिश के दौरान फ्यूज उड़ता रहा. अधिकारियों ने बताया कि इससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई.अलबत्ता आधा घंटे तक लाइन काट कर फ्यूज बना दिया जाता रहा.

बैंक मोड़ क्षेत्र में पेड़ों की डाल काटे गये : इस बीच नया बाजार क्षेत्र के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने बताया कि डीवीसी द्वारा मेंटेनेंस के दौरान गोधर से बैंक मोड़ एवं भूली से वासेपुर तक के तार के ऊपर से पेड़ की डाल काट डाली गयी. इससे अलग से मेंटेनेंस के लिए लाइन नहीं काटनी पड़ी.