रेल पटरी पर मिला 11वीं के छात्र का शव

धनबाद: डीएवी कोयला नगर के 11 वीं कॉमर्स के छात्र दीपक कुमार सिंह (16) की मौत मंगलवार की दोपहर धोखरा हॉल्ट के पास ट्रेन से कट कर हो गयी. वह दिन के एक बजे हाउसिंग कॉलोनी मनोहर नगर स्थित अपने आवास से जेसी मल्लिक रोड हीरापुर ट्यूशन पढ़ने निकला था. धनबाद जीआरपी ने शव जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 10:23 AM

धनबाद: डीएवी कोयला नगर के 11 वीं कॉमर्स के छात्र दीपक कुमार सिंह (16) की मौत मंगलवार की दोपहर धोखरा हॉल्ट के पास ट्रेन से कट कर हो गयी. वह दिन के एक बजे हाउसिंग कॉलोनी मनोहर नगर स्थित अपने आवास से जेसी मल्लिक रोड हीरापुर ट्यूशन पढ़ने निकला था.

धनबाद जीआरपी ने शव जब्त कर लिया है. इस बात की जांच की जा रही है कि मामला हादसा है, हत्या है या आत्महत्या. आखिर दीपक धोखरा कैसे पहुंच गया? वह इकलौता पुत्र था. उससे बड़ी एक बहन है. पोस्टमार्टम बुधवार को होगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुकृपा ऑटो के शरत दुदानी व सारे कर्मचारी लड़के के पिता दिलीप सिंह के साथ जीआरपी पहुंचे. देर रात तक घरवालों को घटना की जानकारी नहीं दी गयी थी.

स्कूल बैग से हुई पहचान
जीआरपी ने बताया कि घटना के स्थल से दीपक का शव के साथ उसका स्कूल बैग बरामद किया गया. बैग में एक कॉपी थी, जबकि उसके अंदर मृतक के कई तरह के फोटो थे. जीआरपी को बैग से स्कूल का नंबर मिला और उसने शिक्षक को फोन कर जानकारी दी, उसके बाद शिक्षक ने दीपक के मित्रों व उसके पिता को घटना की जानकारी दी. पुलिस को कुछ लोगों ने बताया कि दीपक दोपहर में आसनसोल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में सवार हुआ था. लेकिन वह गिरा या गिरा दिया नहीं मालूम. घटनास्थल पर उसका सिर और धड़ अलग-अलग था. घरवालों के अनुसार उसकी दिनचर्या सामान्य थी और ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा था, जिससे कहा जाये कि उसने आत्महत्या की होगी.

पिता को मार गया काठ
जीआरपी में शव को देखते ही पिता को काठ मार दिया. उसके बाद न तो वह किसी से कुछ बोल रहे थे और न ही बात करने को तैयार थे. घर पर भी पत्नी और बेटी अपने भाई का इंतजार कर रही है. सब यही सोचकर चिंतित थे कि उन्हें हादसे की खबर मिलेगी तो क्या होगा!

Next Article

Exit mobile version