Loading election data...

बीसीसीएल बोर्ड में 935 करोड़ के कैपिटल बजट को मंजूरी

कैपिटल बजट में 325 करोड़ की हुई है बढ़ोतरी इजे एरिया के सीओसीपी से दो लाख टन कोयले का होगा उत्पादन धनबाद : बीसीसीएल के कैपिटल बजट में 320 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. बीसीसीएल बोर्ड की गुरुवार को कोलकाता में हुई बैठक में कैपिटल बजट को स्वीकृति दी गयी. सूत्रों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 2:47 AM

कैपिटल बजट में 325 करोड़ की हुई है बढ़ोतरी

इजे एरिया के सीओसीपी से दो लाख टन कोयले का होगा उत्पादन
धनबाद : बीसीसीएल के कैपिटल बजट में 320 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. बीसीसीएल बोर्ड की गुरुवार को कोलकाता में हुई बैठक में कैपिटल बजट को स्वीकृति दी गयी.
सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के लिए करीब 935 करोड़ रुपए का कैपिटल बजट स्वीकृत किया गया है, जो पूर्व में 625 करोड़ रुपया था. सीएमडी पीएम प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड ने मुनीडीह में नयी वाशरी लगाने से संबंधित कंट्रेक्चुअल रिपोर्ट पर भी अपनी सहमति दे दी है. एनआइटी तैयार कर जल्द टेंडर की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा.
इस दौरान उत्पादन में बढ़ोतरी सुनिश्चित कर बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति में सुधार पर बल दिया गया. बैठक में निदेशक तकनीकी (परिचालन) राकेश कुमार, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) चंचल गोस्वामी व निदेशक (वित्त) समीरण दत्ता आदि उपस्थित थे.
57 करोड़ के सीओसीपी परियोजना को स्वीकृति : बीसीसीएल बोर्ड ने इजे एरिया के सीओसीपी परियोजना को भी मंजूरी दे दी है. 57 करोड़ खर्च कर यहां से करीब दो लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे कंपनी के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.

Next Article

Exit mobile version