धनबाद स्टेशन में पकड़ाया बांग्लादेशी नागरिक

अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस से लखनऊ से जा रहा था हावड़ा अपने भाई को बेल कराने आया था भारत, पैसे खत्म होने पर बेंगलुरु में किया काम धनबाद : अमृतसर से कोलकाता जा रही 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस से शुक्रवार को बांग्लादेशी नागरिक मो बिलाल (35) धनबाद स्टेशन में पकड़ा गया. उसके पास से बांग्लादेश का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 2:47 AM

अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस से लखनऊ से जा रहा था हावड़ा

अपने भाई को बेल कराने आया था भारत, पैसे खत्म होने पर बेंगलुरु में किया काम
धनबाद : अमृतसर से कोलकाता जा रही 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस से शुक्रवार को बांग्लादेशी नागरिक मो बिलाल (35) धनबाद स्टेशन में पकड़ा गया. उसके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट, यूएस के 100 डॉलर और बांग्लादेश करेंसी (टका) भी बरामद हुआ है. पहले उसने विदेशी फंडिंग की बात भी स्वीकार की. हालांकि बाद में वह इससे मुकर गया.
कैसे पकड़ाया मो बिलाल : जीआरपी ने बताया कि मो बिलाल 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस से कोलकाता जा रहा था. धनबाद स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान टीटीइ कुमार गौरव ने उससे टिकट मांगा. इस पर वह अपना बैग टटोलने लगा. इतनी देर में गाड़ी धनबाद स्टेशन से खुल गयी. टीटीइ उसे लेकर प्लेटफॉर्म पर उतर गये. उसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गयी, जिसमें बांग्लादेश का पासपोर्ट मिला. पूछे जाने पर उसने बताया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है.
उसके बैग की जब पूरी तरह से तलाशी ली गयी तो उसमें कर्णाटक का बना आधार कार्ड और वोटर कार्ड मिला. उसके बाद उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया. आरपीएफ ने पूछताछ कर उसे जीआरपी के हवाले किया. उक्त व्यक्ति पर जीआरपी ने फर्जीवाड़ा कर भारतीय पहचान पत्र बनाने का मामला दर्ज किया. शनिवार को उसे जेल भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version