धनबाद : भावेश कोमो ट्रेड पाइवेट लिमिटेड के स्वामित्ववाली 85 एकड़ जमीन आयकर विभाग ने शनिवार को अटैच कर ली. इस जमीन की खरीद-बिक्री पर भी रोक लगा दी गयी है. भावेश कोमो ट्रेड के पार्टनर सुरेश अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल एवं दीपक सांवरिया हैं. इस जमीन की मौजूदा बाजार कीमत करीब 285 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
Advertisement
भूली में 85 एकड़ जमीन अटैच
धनबाद : भावेश कोमो ट्रेड पाइवेट लिमिटेड के स्वामित्ववाली 85 एकड़ जमीन आयकर विभाग ने शनिवार को अटैच कर ली. इस जमीन की खरीद-बिक्री पर भी रोक लगा दी गयी है. भावेश कोमो ट्रेड के पार्टनर सुरेश अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल एवं दीपक सांवरिया हैं. इस जमीन की मौजूदा बाजार कीमत करीब 285 करोड़ रुपये बतायी […]
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014 में आयकर की टीम ने इस कंपनी के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा था. इस दौरान जमीन के कई डीड मिले थे. इसमें कई बेनामी भी थे. इसमें रेंगुनी बस्ती, भूली के समीप 85 एकड़ के इस प्लॉट का डीड भी था.
आयकर विभाग, पटना की टीम ने जांच के बाद इस जमीन को अटैच करने का निर्देश दिया. पटना आयकर के निर्देश पर धनबाद आयकर की टीम ने भूली स्थित उस प्लॉट पर पहुंच कर जमीन के बाहर अटैच करने संबंधी नोटिस लगाया. साथ ही धनबाद के सहायक निबंधक को एक पत्र भेज कर इस प्लॉट के किसी भी टुकड़े की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने को कहा है.
आयकर की कार्रवाई
भावेश कोमो ट्रेड पाइवेट लिमिटेड की है यह जमीन
सुरेश अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल व दीपक सांवरिया हैं पार्टनर
जमीन की मौजूदा कीमत करीब 285 करोड़ रुपये
जमीन की खरीद-बिक्री पर लगायी रोक, उप निबंधक को पत्र
इस जमीन में कई राजनेताओं ने किया है निवेश
दबंग जन प्रतिनिधि का भी लगा है धन
रेंगुनी के इस जमीन पर एक बार सहारा सिटी बसाने की योजना बनी थी. काफी लोगों ने इसमें निवेश किया था. बाद में यहां के एक जनप्रतिनिधि ने भी इस जमीन में निवेश किया. जमीन के निबंधन व म्यूटेशन में अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया. अभी कुछ वर्ष पूर्व जिला के एक दबंग जन प्रतिनिधि ने भी इस जमीन में भारी निवेश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement