पीके राय कॉलेज के छात्र घर बैठे ले सकेंगे स्टैनफोर्ड व हावर्ड की डिग्री

अशोक कुमार, धनबाद : बिनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय का प्रीमियर कॉलेज पीके राय मेमोरियल कॉलेज के छात्र अब हॉवर्ड, स्टैनफोर्ड, एमआइटी जैसे विश्व के श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन डिग्री हासिल कर सकेंगे. फिलहाल पीके राय कॉलेज में संचालित सेल्फ फाइनेंस कोर्स बीबीए, बीसीए, बीएससी इंवायरमेंट साइंस और बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र इस कोर्स जुड़ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 7:47 AM

अशोक कुमार, धनबाद : बिनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय का प्रीमियर कॉलेज पीके राय मेमोरियल कॉलेज के छात्र अब हॉवर्ड, स्टैनफोर्ड, एमआइटी जैसे विश्व के श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन डिग्री हासिल कर सकेंगे. फिलहाल पीके राय कॉलेज में संचालित सेल्फ फाइनेंस कोर्स बीबीए, बीसीए, बीएससी इंवायरमेंट साइंस और बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र इस कोर्स जुड़ रहे हैं. शुरुआती चरण में 11 छात्र-छात्राएं कोर्सेरा के तहत यूरोप और अमेरिका के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों से अपने विषय के स्पोर्टिंग कोर्स कर रहे हैं.

इसी के साथ ही पीके राय मेमोरियल कॉलेज राज्य का ऐसा पहला महाविद्यालय बन गया है, जहां कोर्सेरा की ऑनलाइन कोर्सों की पढ़ाई होगी. भविष्य में कॉलेज के अन्य विभागों के छात्रों को भी इन कोर्सों से जुड़ने का मौका मिलेगा. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कोर्स करने के लिए छात्रों को मामूली शुल्क देना होता है.
मूक्स से जुड़ा है कोर्सेरा : मूक्स (मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज) की पूरी दुनिया में तेजी से लोकप्रियता बढ़ रही है. कोर्सेरा इसी का हिस्सा है. इनके जरिये लोगों को इंटरनेट पर मामूली शुल्क या बिना किसी शुल्क के हजारों कोर्स उपलब्ध करवाये गये हैं. आज इस प्लेटफॉर्म पर विश्व के मशहूर विश्वविद्यालयों जैसे एमआइटी, हावर्ड, कैंब्रिज और अन्य कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों द्वारा काफी संख्या में कोर्स ऑफर किये जा रहे हैं.
तेजी से बढ़ रही है ऑनलाइन कोर्स की लोकप्रियता
पीके राय मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा बताते हैं कि मूक्स के किसी कोर्स की पढ़ाई कोई भी व्यक्ति दुनिया में कहीं भी कर सकता है. इस प्लेटफॉर्म से आप दुनिया की कुछ सबसे बढ़ियां यूनिवर्सिटीज से कोर्स मैटीरियल और बेहतरीन प्रोफेसर्स से प्रोफेशनल गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं.
आप किसी ऐसे विषय की पढ़ाई कर सकते हैं जो आपके कॉलेज में नहीं पढ़ाई जाती है या आप सिर्फ इसलिए कोई कोर्स करते हैं ताकि आपके ज्ञान का भंडार बढ़े और आप अपने विशेषज्ञता वाले विषय के किसी टॉपिक पर अन्य प्रोफेसर्स के विचार जान सकें. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लर्निंग का सबसे बढ़ियां पक्ष यह है कि आपको विषय चुनने के लिए कोई टेस्ट नहीं देनी पड़ती है.
आप इसके माध्यम से बायोटेक्नोलॉजी या डिजिटल मार्केटिंग में क्लास लेना चाहते हों, आप अपनी पसंद का कोई भी सब्जेक्ट सीख सकते हैं.
एक ही सब्जेक्ट के लिए विभिन्न स्तर के कोर्सेज भी उपलब्ध होते हैं जैसे नये स्टूडेंट्स के लिए प्रारंभिक स्तर के कोर्सेज और किसी सब्जेक्ट के बेसिक टॉपिक्स पर कुछ जानकारी रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए उन्नत स्तर के कोर्स उपलब्ध हैं.
बाउंड्रीलेस क्लास रूम
कोर्सेरा का कोई भी कोर्स करने से आपको दुनिया भर के छात्रों और शिक्षकों के साथ जुड़ने का मौका मिलता है. कोई कोर्स कर रहे छात्र के काम पर अन्य छात्रों को रचनात्मक फीडबैक भी मिलता है. इससे एक ओर जहां उनकी विशेषज्ञता बढ़ रही है, दूसरी ओर इस बाउंड्रीलेस क्लास रूम के विचार को भी प्रोत्साहन मिलता है.
हासिल करें विशेषज्ञता
कोर्सेरा के तहत अपनी विशेषज्ञता वाले विषय के मौजूदा टॉपिक्स पर अपने ज्ञान का भंडार भी बढ़ा सकते हैं. अगर आपको क्लास में किसी विशेष विषय के बेसिक्स सीखा दिये गये हैं, आप इस प्लेटफाॅर्म पर उस विषय के अगले स्तर का कोर्स कर सकते हैं. इस पर दिन के 24 घंटे क्लास कर सकते हैं और महत्वपूर्ण सवाल पूछ सकते हैं. साथ ही हर कोर्स में प्रत्येक माह नामांकन ले सकते हैं. डॉ बीके सिन्हा बताते हैं कि यह प्लेटफॉर्म उच्च शिक्षा का भविष्य है. अब विश्वविद्यालयों में इसके माध्यम से किये जाने वाले कोर्सेज को अब हर जगह मान्यता दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version