बलियापुर : अपराधियों ने गोलमारा गांव निवासी होटल मालिक अमित कुमार सिंह से रविवार की देर रात रानी रोड के जंगल में लूटपाट की. पहले से घात लगा कर बैठे चार अपराधी रस्सी खींच कर खड़े थे.
जैसी अमित वहां पहुंचे, अपराधियों ने उन्हें कब्जा में लेकर मारपीट की और जंगल में ले जाकर कर हाथ-पांव बांध दिया. इसके बाद अपराधी उनकी बाइक संख्या जेएच10एपी-7184 व ढाई हजार रुपया लूट कर भाग गये. बंधन मुक्त होने के बाद अमित ने थाना में शिकायत की.