रविवार की रात अन्य रातों से काफी अलग थी. यह साल की सबसे लंबी रातों में शुमार थी. सोमवार को बाघमारा समेत धनबाद की छह विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती होने वाली थी. लंबी रात में दावेदार बेचैन थे. पूरी रात करवट लेते कटी. दांव पर भाजपा की साख थी, तो कांग्रेस के अपने दावे थे. दावेदारों की उम्मीदें थीं. सबसे अलग, जनता की हसरतें थीं. सुबह का मौसम बेहद सर्द रहा. तापमान यही कोई 12 डिग्री सेल्सियस था. बावजूद राजनीतिक दलों के समर्थकों का जुटान होने लगा था. दिन चढ़ने के साथ यह सर्दी गायब होने लगी. आबोहवा में राजनीतिक गर्मी बढ़ी तो नेता-कार्यकर्ता सर्दी का एहसास भूल गये. जैसे-जैसे सूरज सिर पर आ रहा था, हर दल के नेता-समर्थकों में इवीएम के वोटों की गिनती चर्चा का विषय बन रही थी. सभी अपने-अपने तरीके से विश्लेषण में जुटे थे. कोई कहता- अपना इलाका शुरू हो गया है. कुछ ही देर में खाई भी पटेगी और लीड भी मिलेगा.
मनोहर कुमार
धनबाद : बाघमारा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी जलेश्वर महतो को 824 मतों से मात दी. ढुलू महतो ने जीत की हैट्रिक लगायी है. वह कांग्रेसी ओपी लाल के बाद लगातार तीन बार जीतने वाले दूसरे विधायक बन गये हैं. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के 355 बूथों पर पड़े मतों की गिनती सोमवार की सुबह आठ बजे शुरू हुई. मतगणना प्रक्रिया देर शाम तक चली. ढुलू महतो को 78291 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को 77467 वोट. इसमें डाक मतपत्र भी शामिल हैं. दोनों के अलावा अन्य कोई भी प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सका. 15 में से सात प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. 1485 लोगों ने नोटा काे वोट दिया.
कभी ढुलू तो कभी जलेश्वर समर्थक मनाते रहे जश्न
पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो लीड कर रहे थे. दूसरे, तीसरे व चौथे राउंड में ढुलू महतो आगे रहे. पांचवे राउंड में फिर जलेश्वर ने वापसी की. इसके बाद के राउंड में लगातार ढुलू महतो की ही चली. सिर्फ नौवें राउंड में जलेश्वर महतो वोटों के मामले में ढुलू से आगे निकले. 12, 13 व 16वें राउंड में जलेश्वर ने बढ़त बनायी, जबकि 14, 15 व 17वें राउंड में ढुलू लीड किये रहे. हर राउंड के रिजल्ट के साथ ढुलू और जलेश्वर समर्थकों की बेचैनी बढ़ जा रही थी. कभी ढुलू तो कभी जलेश्वर महतो लीड ले रहे थे. दसवें राउंड तक दोनों के समर्थकों में मायूसी छाई रही. उतार-चढ़ाव के बावजूद ढुलू समर्थकों का आत्मविश्वास नहीं डिगा. जिस राउंड में भाजपा को बढ़त मिलती, ढुलू समर्थक आतिशबाजी कर उत्साह मनाते दिखे. समर्थक ढुलू का कटआउट लेकर सड़क पर नारेबाजी कर रहे थे.
विरोधी मतों को साधा
विरोधी मतों को साधने में सफल रहे ढुलू महतो
ढुलू महतो को मिले 78291 मत
कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को पड़े 77467
वोट
दोनों के अलावा अन्य कोई नहीं बचा सका जमानत
15 में सात प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले
1485 लोगों ने दिया नोटा को वोट
बाघमारा की जनता का शुक्रगुजार हूं : ढुलू महतो
मैं जीत के लिए बाघमारा की जनता का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं. दुख इस बात का है कि काफी कम मतों से चुनाव जीता. इसके लिए चिंतित भी हूं. पिछले दस वर्षों से लगातार क्षेत्र में जनता के बीच रहा हूं. जहां भी कमी रह गयी है, उसे पूरा करूंगा. बाघमारा की उन तमाम जनता-जनार्दन से माफी मांगता हूं, जिन्हें मेरी कार्यशैली से तकलीफ हुई है. उन कमियों को अवश्य दूर करूंगा, ताकि बाघमारा की जनता का प्यार, दुलार और आशीर्वाद मुझे आगे भी मिलता रहे.
जनता का आदेश मुझे स्वीकार है : जलेश्वर महतो
चुनावी जंग में सफलता और असफलता लगी रहती है. मैंने और पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने हर मुमकिन कोशिश की. हार-जीत का मार्जिन बहुत कम रहा. फिर भी बाघमारा की जनता ने जो जनादेश दिया है, मुझे स्वीकार है. उनके सेवा में आगे भी तत्पर रहूंगा. मुझे खुशी है कि जनता का प्यार मेरे प्रति बरकरार है. रघुवर दास की सरकार को झारखंड की जनता ने नकार महागठबंधन के पक्ष में अपना मेंडेट दिया है. यह राज्य के लिए अच्छा संकेत है.
ढुलू की जीत के तीन कारण
जनता में गहरी पैठ काम आयी. लगातार पांच वर्षों तक लोगों के बीच रहे.
कुशल बूथ प्रबंधन काम आया
कार्यकर्ताओं को एकजुट रखा
जलेश्वर की हार के तीन कारण
भारतीय जनता पार्टी विरोधी मतों को साधने में असफल रहे. कुछ रणनीतिक कमियां भी रहीं.
बूथ प्रबंधन में नहीं दिखायी कुशलता
पार्टी में अंदरुनी कलह व भितरघात
झलकियां
सात बजे तक ढुलू महतो और जलेश्वर महतो समर्थकों में कभी खुशी-कभी गम का माहौल बना रहा
10वें राउंड में मिली बढ़त के बाद ढुलू महतो के टेंट में समर्थक उत्साहित दिखे
हर राउंड की बढ़त में ढुलू समर्थक कर रहे थे आतिशबाजी
कटआउट लेकर ढुलू समर्थकों ने सड़क पर की नारेबाजी
12वें राउंड के बाद जलेश्वर समर्थक टेंट छोड़ लौटने लगे थे
13वें राउंड में ढुलू पर जलेश्वर के बढ़त बनाने पर जलेश्वर समर्थकों में उत्साह बना
17वें राउंड में जलेश्वर महतो के 226 वोट से जीत की बात पर ढुलू समर्थकों ने किया हंगामा
पर्ची और इवीएम की मिलान में अंतर मिला. हालांकि पुनर्मिलान की बात गलत निकली
अंतिम राउंड के बाद घंटों ढुलू और जलेश्वर की जीत को लेकर समर्थकों में बनी रही असमंजस की स्थिति