कुत्ते ने बच्चे को नोच कर किया लहूलुहान
घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर किया हमला दांत गड़ाकर बायें पैर से निकाल लिया मांस धनबाद : आमटाल बेलगढ़िया में बुधवार को छह साल के बच्चे को कुत्ते ने नोच कर लहूलुहान कर दिया. गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच लाया गया. घायल बच्चा दशम मांझी का पुत्र मनीष कुमार है. घटना के समय […]
घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर किया हमला
दांत गड़ाकर बायें पैर से निकाल लिया मांस
धनबाद : आमटाल बेलगढ़िया में बुधवार को छह साल के बच्चे को कुत्ते ने नोच कर लहूलुहान कर दिया. गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच लाया गया. घायल बच्चा दशम मांझी का पुत्र मनीष कुमार है. घटना के समय वह घर के बाहर खेल रहा था. तभी एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया था. इससे बाद आसपास के लोगों के पहुंचने पर कुत्ते ने उसे छोड़ा. तब तक कुत्ते ने बच्चे के बायें पैर से चार दांत लगाकर मांस निकाल लिया था. बच्चे के हाथ में भी गंभीर जख्म हैं.
घटना के परिजन पहले बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले गये. यहां डॉक्टरों ने जख्म देखते ही उसे पीएमसीएच ले जाने को कह दिया. पीएमसीएच पहुंचने पर बच्चे का इलाज किया गया. परिजनों ने बताया कि बच्चे को एंटी रैबीज दिया जा चुका है. लेकिन उसके जख्म काफी गहरे हैं. कुत्ते के हमले से बच्चा बुरी तरह डर गया है.
पैर पकड़ कर घसीट रहा था कुत्ता : घटना के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि जब बच्चे पर कुत्ते ने हमला किया तो कुत्ता उसे छोड़ नहीं रहा था. उसका पैर पकड़ कर घसीट रहा था. काफी मशक्कत के बाद बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया गया. चिकित्सकों की मानें तो उसके पैर में गंभीर जख्म हैं.
एआरवी लेने वालों की बढ़ रही संख्या
पीएमसीएच के ओपीडी में रोजाना 120 से 200 लोग एआवी (एंटी रैबीज वैक्सीन) लेने पहुंचते हैं. पीएमसीएच के इस सेंटर में इंजेक्शन लेने के लिए रोज लाइन लगती है. बुधवार को करीब 130 लोगों को इंजेक्शन दिया गया है.