10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब बच्चों की शिक्षा व बच्चियों की शादियों में मदद का निर्णय

झरिया : केसरवानी पंचायत भवन कोयरीबांध झरिया में गुरुवार को श्री केसरवानी मिलाप जयंती समारोह व श्री केसरवानी महिला समिति के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान समाज के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मिलाप जयंती समारोह के सभापति सुरेंद्र प्रसाद केसरी (अधिवक्ता) व महिला समिति के वार्षिक सम्मेलन में स्व. दुखन […]

झरिया : केसरवानी पंचायत भवन कोयरीबांध झरिया में गुरुवार को श्री केसरवानी मिलाप जयंती समारोह व श्री केसरवानी महिला समिति के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान समाज के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मिलाप जयंती समारोह के सभापति सुरेंद्र प्रसाद केसरी (अधिवक्ता) व महिला समिति के वार्षिक सम्मेलन में स्व. दुखन प्रसाद केसरी की पत्नी फूलमती देवी थी.

कार्यक्रम की शुरुआत हवन, झंडोत्तोलन से की गयी. इसके बाद महिला सम्मेलन हुआ जो 8.30 बजे तक चला. उसके बाद बाल प्रतियोगिता (नर्सरी से 12वीं कक्षा), नृत्य, फैंसी ड्रेस व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें अव्वल प्रतिभागियों को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया.
रात नौ बजे से खुला सम्मेलन शुरू हुआ. इसमें संरक्षक रवींद्रनाथ केसरी, राजेंद्र प्रसाद केसरी, भगवान दास केसरी, जयंत प्रसाद केसरी, लक्ष्मण प्रसद केसरी, पार्षद हुलासो देवी आदि ने अपने विचार रखे. सम्मेलन में समाज में एकता, सामूहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करने, समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए फंड जमा करने, गरीब की बच्चियों के विवाह में मदद करने आदि का निर्णय लिया गया.
मौके पर अध्यक्ष मणिशंकर केसरी, दिलीप केसरी, सुभाष कुमार केसरी, पंकज कुमार केसरी, संजय केसरी, संतोष केसरी, जयदयाल केसरी, अजय केसरी, विनोद केसरी, मनोज केसरी, महिला समिति की अध्यक्ष रिंकी केसरी, ममता केसरी, ज्योति केसरी, रेखा केसरी, प्रमिला केसरी, ममता केसरी (टू) आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें