पूर्णिमा ने अपने वाहन से घायल दंपती को अस्पताल भेजा

झरिया : झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गुरुवार को सड़क हादसे में घायल दंपति को अपने वाहन से अस्पताल भेजा. इसके बाद वाहन के लौट आने तक वह सड़क किनारे ही खड़ी रही. आज वह डिगवाडीह सीएफआरआई निवासी साक्षारता प्रेरक बैधनाथ यादव के निधन की सूचना पर उनके घर जा रही थी. तभी इंदिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 8:59 AM

झरिया : झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गुरुवार को सड़क हादसे में घायल दंपति को अपने वाहन से अस्पताल भेजा. इसके बाद वाहन के लौट आने तक वह सड़क किनारे ही खड़ी रही. आज वह डिगवाडीह सीएफआरआई निवासी साक्षारता प्रेरक बैधनाथ यादव के निधन की सूचना पर उनके घर जा रही थी.

तभी इंदिरा चौक झरिया में भीड़ देखकर उन्होंने अपना वाहन रुकवा दिया. पता चला कि यहां सड़क दुर्घटना में लोदना मस्जिद पट्टी निवासी धीरेंद्र कुमार व उनकी पत्नी पूनम देवी घायल हो गये हैं. पति-पत्नी दोनों बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी पीछे से किसी ऑटो ने धक्का मार दिया. इससे दोनों गिरकर घायल हो गये.
जबकि ऑटो भाग खड़ा हुआ. इस पर विधायक ने घायल दंपति को अपने वाहन से झरिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. अस्पताल से वाहन के लौटने तक खुद सड़क पर खड़ी रही. उन्हें सड़क पर देख लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ स्थानीय महिलाओं ने वहां पहुंचकर विधायक से जल संकट दूर करने की मांग की. इसपर विधायक ने कहा कि आज से पानी चालू हो गया है.
थोड़ी देर में आपके यहां भी पानी चलेगा. इससे पूर्व विधायक गौ सेवा के लिए बस्ताकोला स्थित गोशाला गयी थी. वहां गायों को गुड़, चोकर, लड्डू व चारा खिलाकर गौ माता की पूजा अर्चना की. मौके पर गोशाला कमेटी के द्वारका गोयनका, निरंजन अग्रवाल, रघुवीर गोयल, आरके पाठक, विजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, कौशल सिंह, आशुतोष सिंह, अभय सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version