पंचेत डैम में डूबने से एमबीए छात्र की मौत
पंचेत : पिकनिक मनाने आये दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) के युवक पवन कर्मकार (22) की मौत पंचेत डैम के डाउन स्ट्रीम में डूबने से रविवार को हो गयी. उसका दोस्त ऋतिक कुमार डूबते-डूबते बचा. पवन एक दर्जन दोस्त के साथ आया था. कैसे घटी घटना : दुर्गापुर का पवन कोलकाता में एमबीए की पढ़ाई कर रहा […]
पंचेत : पिकनिक मनाने आये दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) के युवक पवन कर्मकार (22) की मौत पंचेत डैम के डाउन स्ट्रीम में डूबने से रविवार को हो गयी. उसका दोस्त ऋतिक कुमार डूबते-डूबते बचा. पवन एक दर्जन दोस्त के साथ आया था.
कैसे घटी घटना : दुर्गापुर का पवन कोलकाता में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. पिकनिक के बाद शाम में वह डाउन स्ट्रीम में शौच के बाद नहाने के लिया उतरा.
इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के दौरान ऋतिक भी डूबने लगा. दोस्तों ने किसी तरह ऋतिक निकाला. युवकों का हो-हल्ला सुन कर आसपास के लोग जुट गये. उसके दोस्त व स्थानीय लोग काफी खोजबीन के बाद पवन को निकाल कर पंचेत हील अस्पताल ले गये. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर पंचेत पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. उसके पिता व्यवसायी समीर कर्मकार व अन्य परिजन पंचेत पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पंचेत ओपी प्रभारी उमेश मांझी ने कहा कि डैम में डूबने से छात्र की मौत हुई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जायेगा.