दुर्घटना में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत
बरवापूर्व : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बड़दही में दुर्घटना में घायल शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय के छात्र खड़काबाद निवासी निमाई कुम्भकार के पुत्र रोहित कुम्भकार (14) की मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. रविवार को उसका शव गांव आते ही कोहराम मच गया. शाम में उसका अंतिम संस्कार बरवापूर्व खुदिया नदी श्मशान […]
बरवापूर्व : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बड़दही में दुर्घटना में घायल शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय के छात्र खड़काबाद निवासी निमाई कुम्भकार के पुत्र रोहित कुम्भकार (14) की मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. रविवार को उसका शव गांव आते ही कोहराम मच गया. शाम में उसका अंतिम संस्कार बरवापूर्व खुदिया नदी श्मशान घाट पर किया गया. रोहित नवम वर्ग का छात्र था.
वह अपने ननिहाल बागदुडी में रहकर अध्ययन कर रहा था. 20 दिसंबर की दोपहर जब वह खाना खाने जा रहा था, तब बरवापूर्व की ओर से आ रही बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था. इसमें बाइक चालक धैया निवासी सुबोध मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.
दुर्घटना में कार सवार घायल
निरसा बाजार. एमपीएल मुख्य द्वार के समक्ष रविवार को कोयला लदे हाइवा ने कार में टक्कर मार दी. इसमें कार सवार कतरास रोवाम निवासी सोमनाथ तिवारी व विजय कुमार घायल हो गये. कार सवार मदनडीह में अपने रिश्तेदार जितेन तिवारी के यहां आये थे.
वापस लौटने के क्रम में दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद हाइवा एमपीएल परिसर में चला गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला. आक्रोशित ग्रामीणों ने एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर मुआवजा व कार मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं. आये दिन हो रही दुर्घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है. समाचार लिखे जाने तक ट्रांसपोर्टिंग ठप थी.