सर्दी का सितम : दिन में कड़क धूप तो रात में हाड़ कंपाने वाली ठंड
धनबाद ; दिन में कड़ाके की धूप, रात में हांड़ कंपाने वाली ठंड से कोयलांचलवासी परेशान हैं. दिन और रात के पारा में भारी अंतर भी परेशान कर रहा है. हालांकि सोमवार से कहर बरपाती ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. रविवार को दिन में मौसम साफ था. दिन चढ़ने के साथ ही […]
धनबाद ; दिन में कड़ाके की धूप, रात में हांड़ कंपाने वाली ठंड से कोयलांचलवासी परेशान हैं. दिन और रात के पारा में भारी अंतर भी परेशान कर रहा है. हालांकि सोमवार से कहर बरपाती ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. रविवार को दिन में मौसम साफ था. दिन चढ़ने के साथ ही धूप खिली. दोपहर होते-होते धूप असहनीय हो गयी थी.
दिन में सर्द हवा भी नहीं चल रही थी. लेकिन दिन ढलने के साथ ही मौसम सर्द होने लगा. ठंडी हवाएं चलने लगी. शीतलहर के कारण शाम के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया. दिन व रात के पारा में काफी अंतर रहा. आज यहां का अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम पारा सात डिग्री रहा.
पिछले तीन दिनों से यहां का न्यूनतम पारा सात डिग्री रह रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर से न्यूनतम पारा में बढ़ोतरी शुरू होगी. सोमवार को यहां का न्यूनतम पारा 8-9 डिग्री रहने की संभावना है. 31 दिसंबर को यहां का न्यूनतम पारा 11 डिग्री रहने की उम्मीद है. नये वर्ष के पहले दिन भी मौसम यहां ठीक रहने की संभावना है. एक जनवरी को यहां का न्यूनतम पारा 13 डिग्री रह सकता है.