साल के अंतिम संडे का अानंद लेने उमड़े सैलानी
धनबाद : वर्ष 2019 के अंतिम संडे को पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. भटिंडा फॉल, बिरसा मुंडा पार्क, मैथन डैम में लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया. इस आनंद में नववर्ष की उमंग भी शमिल थी, जो दस्तक दे रही है. ... बिरसा मुंडा पार्क में रविवार को लगभग पांच हजार लोग […]
धनबाद : वर्ष 2019 के अंतिम संडे को पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. भटिंडा फॉल, बिरसा मुंडा पार्क, मैथन डैम में लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया. इस आनंद में नववर्ष की उमंग भी शमिल थी, जो दस्तक दे रही है.
बिरसा मुंडा पार्क में रविवार को लगभग पांच हजार लोग आये. उन्होंने वनभोज के साथ टॉय ट्रेन और बोटिंग का लुत्फ उठाया. नगर निगम को पार्क में इंट्री शुल्क, पार्किंग शुल्क व झूले से लगभग एक लाख 30 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. शाम ढलते ही लेजर म्यूजिकल फाउंटेन शो शुरू हो गया.
लगभग आधे घंटे तक चले लेजर शो का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया. लेजर शो के दौरान कुछ देर का फिल्मी स्लॉट भी दिखाया गया, जिसे देखकर लोग वाह-वाह कर उठे. लेजर शो खत्म होेत ही लोग अपने-अपने घर को लौटने लगे. हालांकि कुछ देर ट्रैफिक की समस्या से भी लोगों को सामना करना पड़ा.
एक जनवरी को पार्किंग की अलग से होगी व्यवस्था : एक जनवरी को होनेवाली भीड़ को देखते हुए नगर निगम अलग से पार्किंग की व्यवस्था करेगा. बिरसा मुंडा पार्क की दूसरी तरफ नगर निगम के बन रहे कार्यालय को पार्किंग स्थल बनाया जायेगा.
इसके अलावा आठ लेन सड़क पर भी फोर व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. पार्क प्रबंधक के अनुसार आठ लेन व निगम कार्यालय के पास लगभग पांच सौ से अधिक फोर व्हीलर की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा पार्क के मुख्य द्वार पर पांच सौ टू व्हीलर की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
