धनबाद : महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे गंभीर हातल में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इलाज चल रहा है. घटना मोको बलियापुर की है. रवि गोप की पत्नी सुखी कुमारी ने फांसी लगा ली थी. बताया जाता है कि 29 दिसंबर की शाम को उसकी सास पशु चराने गयी थी.
इसी बीच उसने रस्सी के सहारे घर फांसी लगा ली. इसी बीच परिजनों की नजर उस पर पड़ गयी. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया. वहीं जानकारी मिलते ही उसकी सास खेत में ही गिर गयी. इससे उसकी आंख में चोट लगी है. उसने किस कारण से फांसी लगायी इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है. सुखी कुमारी भी कुछ कहने को तैयार नहीं है.