धनबाद :रणधीर प्रसाद वर्मा का शहादत दिवस तीन को

धनबाद : जांबाज पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को 29वें शहादत दिवस पर तीन जनवरी को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. इस बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल होंगे. सभा की अध्यक्षता धनबाद विधायक राज सिन्हा करेंगे. आतंकवादियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद : रणधीर प्रसाद वर्मा बैंक ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 8:37 AM
धनबाद : जांबाज पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को 29वें शहादत दिवस पर तीन जनवरी को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. इस बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल होंगे. सभा की अध्यक्षता धनबाद विधायक राज सिन्हा करेंगे.
आतंकवादियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद : रणधीर प्रसाद वर्मा बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा को लूटने आये पंजाब के भगोड़े आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे.
उनकी शहादत पर प्रति वर्ष रणधीर वर्मा चौक पर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाती है. शहीद एसपी पहले असैनिक अधिकारी हैं, जिन्हें मरणोपरांत 26 जनवरी 1991 को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. भारत सरकार ने सन 2004 में उनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया था.