धनबाद : बिनोद नगर में भाजपा नेता के बंद आवास से लाखों की संपत्ति चोरी

डॉग स्क्वायड भी पहुंचा, विधायक राज सिन्हा ने ली जानकारी 12 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी का दावा धनबाद : बिनोद नगर रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले भाजपा नेता उदय कुमार सिंह के बंद घर में रविवार की रात लाखों की संपत्ति की चोरी हो गयी. सूचना पर धनबाद थाना पुलिस सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 8:37 AM
डॉग स्क्वायड भी पहुंचा, विधायक राज सिन्हा ने ली जानकारी
12 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी का दावा
धनबाद : बिनोद नगर रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले भाजपा नेता उदय कुमार सिंह के बंद घर में रविवार की रात लाखों की संपत्ति की चोरी हो गयी. सूचना पर धनबाद थाना पुलिस सुबह घटनास्थल पहुंची और जांच की. डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. थाना में मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश की जा रही है. उदय भाजपा के जिला स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हैं. वह ठेकेदारी भी करते हैं.
उदय ने बताया कि पिता ललन प्रसाद सिंह बीसीसीएल से रिटायर हुए हैं. उनके इलाज के लिए 25 दिसंबर को दिल्ली गये थे. वे लोग रविवार को सियालदह राजधानी से धनबाद आ रहे थे. सुबह ही किरायेदार हीरालाल की पत्नी ने फोन कर घर में चोरी होने की जानकारी दी. जब घर पहुंचेे तो मामले की जानकारी पुलिस को दी.
किरायेदार का परिवार भी नहीं था घर में : उदय ने बताया कि रविवार को किरायेदार हीरालाल का परिवार भी कहीं गया था. चोर घर की गली के गेट से अंदर घुसे. इसके बाद ऊपर बने तीनों कमरा का दरवाजा तोड़ दिया. वहां रखे दोनों आलमीरा तोड़कर अंदर रखे गहने और नगद लगभग दो लाख रुपये भी निकाल लिये. गहनों की कीमत 10 से 12 लाख है. बताया कि चोरों ने घर के बक्सों को भी खंगाला, जिसमें कीमती कपड़े थे, लेकिन उन्हें बिखेर कर छोड़ दिया. इसके बाद नीचे रह रहे किरायेदार के कमरे का भी ताला तोड़ा और उसकी आलमारी में रखे दो हजार रुपये निकाल ले गये. किरायेदार के भी पूरे घर को चोरों ने खंगाला है.
क्या-क्या सामान चोरी
दो जोड़ी सोने की हार, सोना की कानबाली छह जोड़ी, सोने का कंगन दो जोड़ा, सोने की अंगूठी छह पीस, सोने की चेन दो पीस, सोने का मंगल सूत्र एक पीस, सोने का लॉकेट एक पीस, हीरा का कान का टॉप दो पीस, सोने का जितिया एक पीस, सोने की नथिया एक पीस, चांदी की पायल चार जोड़ी, चांदी का सिक्का 10 पीस, सोने का बेसर सात पीस और नगद दो लाख रुपया नकद.
खोजी कुत्ता गया झोंपड़ी तक
धनबाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाया. खोजी कुत्ता ने घटनास्थल पर कई सामान को सूंघा, इसके बाद बरमसिया स्थित रेलवे लाइन के बगल में रंजीत यादव नामक एक व्यक्ति की झोपड़ी में चला गया. पुलिस भी पीछे पीछे पहुंची और उसके पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने घर के लोगों से पूछताछ भी की. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version