धनबाद : हर दिन जाता है 40-50 ट्रक अवैध कोयला
चिरकुंडा : फर्जी कागजात के जरिये प. बंगाल से मैथन व जामताड़ा के रास्ते प्रतिदिन 40-50 ट्रक अवैध कोयला उत्तर प्रदेश व बिहार की मंडियों में भेजा जाता है. बंगाल व झारखंड क्षेत्र का सिंडिकेट स्थानीय पुलिस को मैनेज कर कोयला का अवैध कारोबार कर रहा है सोमवार की सुबह एसओजी ने पांच ट्रकों को […]
चिरकुंडा : फर्जी कागजात के जरिये प. बंगाल से मैथन व जामताड़ा के रास्ते प्रतिदिन 40-50 ट्रक अवैध कोयला उत्तर प्रदेश व बिहार की मंडियों में भेजा जाता है. बंगाल व झारखंड क्षेत्र का सिंडिकेट स्थानीय पुलिस को मैनेज कर कोयला का अवैध कारोबार कर रहा है
सोमवार की सुबह एसओजी ने पांच ट्रकों को पकड़ कर यह साबित किया कि कोयला तस्करी अब भी हो रही है. कारोबार बंगाल के माफिया के इशारे पर चल रहा है. इस सिंडिकेट में बराकर, आसनसोल, रानीगंज, सलानपुर, मैथन के जी सिंह, ए राखा, यू वर्णवाल, आर पासवान, वी मांजी आदि शामिल हैं.
इन पर बेंगाबाद, मांडू, गोविंदपुर सहित जीटी रोड के कई थानाें में प्राथमिकी दर्ज है. अमूमन एक ट्रक पर 35-40 टन कोयला लाद कर 25 टन ही दर्शाया जाता है, ताकि शक नहीं हो. जानकारों का कहना है कि सिंडिकेट पुलिस को मैनेज करने के नाम पर राशि लेता है. वरीय अधिकारियों का आदेश मिलने पर स्थानीय पुलिस को मजबूरी में ट्रक पकड़ना पड़ता है. कई बार तो जांच के नाम पर कई दिनों तक ट्रक को रोके रखा जाता है. मामला शांत होने पर इन वाहनों को छोड़ दिया जाता है.
काले कारोबार का यह भी सच
बंगाल के तस्कर बॉर्डर तक गाड़ी पहुंचाने के लिए लेते हैं 91 हजार
झारखंड सीमा में प्रवेश को फर्जी कागजात बनाने के लिए अलग से लगता है 65 हजार
एक ट्रक कोयला के फर्जी कागजात के लिए देने पड़ते हैं एक लाख 56 हजार तक