10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीके साइडिंग लाइन को आग से खतरा नहीं

लोदना/पाथरडीह : ज्यादा से ज्यादा कोयला डिस्पैच को लेकर धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने एडीआरएम बीके सिंह, डीओएम पंकज कुमार के साथ मंगलवार को लोदना क्षेत्र, बस्ताकोला साइडिंग व पाथरडीह स्टेशन का दौरा किया. डीआरएम धनबाद से टावर वैगन से लाव-लश्कर के साथ सर्वप्रथम लोदना क्षेत्र की एनटीएसटी 6 व 9 नंबर साइडिंग पहुंचे. […]

लोदना/पाथरडीह : ज्यादा से ज्यादा कोयला डिस्पैच को लेकर धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने एडीआरएम बीके सिंह, डीओएम पंकज कुमार के साथ मंगलवार को लोदना क्षेत्र, बस्ताकोला साइडिंग व पाथरडीह स्टेशन का दौरा किया. डीआरएम धनबाद से टावर वैगन से लाव-लश्कर के साथ सर्वप्रथम लोदना क्षेत्र की एनटीएसटी 6 व 9 नंबर साइडिंग पहुंचे.

लोदना जीएम जीडी निगम व नॉर्थ तिसरा पीओ शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत किया. डीआरएम ने बस्ताकोला में सीके साइडिंग का निरीक्षण किया. कहा कि पिछले 16 माह से छह नंबर साइडिंग में रैक लोडिंग व डिस्पैच बंद है. दिसंबर में अभी तक लोदना ने 63 व बस्ताकोला ने 43 रैक कोयला डिस्पैच किया है, जो वर्तमान स्थिति में बीसीसीएल के लिए एक उपलब्धि है.
योजना के अनुसार तीनों साइडिंग को रोजाना पांच रैक दिया जायेगा. लोदना क्षेत्र को साढ़े तीन व बस्ताकोला की सीके साइडिंग से डेढ़ रैक कोयला डिस्पैच करना है. भूमिगत आग से सीके साइडिंग रेल लाइन को खतरा होने के संबंध में डीआरएम ने कहा कि फिलहाल लाइन को आग से खतरा नहीं है.
उन्होंने भूमिगत आग रेल लाइन के बैरियर से आगे होने की बात कही. यहां से टीम पाथरडीह पहुंची. श्री मिश्रा ने कहा कि पाथरडीह यार्ड की पुरानी लाइन, जो काम की नहीं है, उसे हटा दिया जायेगा. रेलवे स्टेशन को यार्ड में स्थापित कर नया भवन बनाया जायेगा. अवैध आवास को तोड़कर नया रूप दिया जायेगा. पाथरडीह स्टेशन का आधुनिकीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए निविदा का काम पूरा हो गया है.
मौके पर डीएसओ एके राय, ट्रैफिक निरीक्षक अरुण कुमार, लोदना जीएम जीडी निगम, बस्ताकोला जीएम सोमेन चटर्जी, पीओ एसके सिंह, एसडी वर्णवाल, संतोष रजक, महेश कुमार, बैजू प्रसाद, पाथरडीह सीवाइएम के मिश्र, बीके साहू, इडब्ल्यू जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें