भटिंडा फॉल में जाम से हलकान हुए सैलानी

दो गुटों में विवाद पर जिला प्रशासन ने बंद करायी पार्किंग पुटकी : नववर्ष पर बुधवार को मुनीडीह के भटिंडा फॉल में हजारों सैलानियों ने वनभोज का आनंद उठाया. हालांकि पार्किंग विवाद से उत्पन्न जाम ने सैलानियों का मजा किरकिरा कर दिया. नये साल के उमंग लेकर भटिंडा पहुंचे सैलानियों को पहले तो बूंदा-बांदी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 3:47 AM

दो गुटों में विवाद पर जिला प्रशासन ने बंद करायी पार्किंग

पुटकी : नववर्ष पर बुधवार को मुनीडीह के भटिंडा फॉल में हजारों सैलानियों ने वनभोज का आनंद उठाया. हालांकि पार्किंग विवाद से उत्पन्न जाम ने सैलानियों का मजा किरकिरा कर दिया.
नये साल के उमंग लेकर भटिंडा पहुंचे सैलानियों को पहले तो बूंदा-बांदी ने परेशान किया. फिर वे जाम में घंटों फंस जिला प्रशासन को कोसते रहे. जिला प्रशासन ने विवाद को देखते हुए भटिंडा में पार्किंग को बंद करा दिया. समिति के सदस्यों ने सेवा देनी बंद कर दी. ऐसे में बस समेत सैकड़ों चार पहिया एवं बाइक से आये सैलानियों ने जहां-तहां अपने-अपने वाहन पार्क कर दिये आैर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही.
छात्रों की बस जाम में फंसी : कोलकाता से स्टूडेंट्स को लेकर आये कोचिंग सेंटर के शिक्षक आशुतोष चौधरी ने बताया कि फॉल से दूर ही बस जाम में फंस गयी. किसी तरह बस को वहीं पर साइड कराया गया. इसके पश्चात सभी स्टूडेंट को मुनीडीह के बालूडीह चौक से ऑटो से भटिंडा पहुंचाया गया.
सैलानियों का सहयोग करती है समिति : बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति भटिंडा फॉल के अध्यक्ष संदीप महतो, सचिव उमेश महतो ने बताया कि समिति पिछले 15 वर्षों से इस फॉल में पूरे वर्ष सक्रिय रहकर सैलानियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराती रही है.
सदस्यों ने बताया कि समिति जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए यहां सैलानियों को पार्किंग (शुल्क सहित) के अलावा सभी अन्य सुविधा निःशुल्क सालों भर मुहैया कराती है, जिसमें भटिंडा फॉल का रंग रोगन, डेंजर जोन की बेरिकेडिंग, साफ-सफाई, कूड़ेदान, स्वीपर, मजदूर का भुगतान, गोताखोर, फस्ट एड आदि व्यवस्था कराती है.
जबकि बुधवार को फॉल से कुछ दूर पहले ही कुछ असामाजिक तत्वों ने अपनी पॉकेट मनी के लिए वाहनों से टिकट देकर पार्किंग शुल्क लेने लगे. इस पर जिला प्रशासन की ओर से आये केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह ने पुरानी एवं नयी दोनों ही समितियों को पार्किंग कराने से अलग कर दिया.
दो गुटों में विवाद : इधर, सर्किल इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह ने बताया कि दो गुटों में पार्किंग को लेकर विवाद है, इसलिए दोनों गुटों को पार्किंग हटा लेने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version