ऐसे स्वच्छता अभियान का क्या, जब सड़क पर हो नाली का पानी
दुर्गंध के बीच जीने को मजबूर हैं लोग धनबाद : देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है. शहर की मुख्य सड़कों को चकाचक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मुहल्ले में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वार्ड 31 अंतर्गत गांधी नगर के हालात कुछ ऐसे ही हैं. यहां लोगों के घरों से […]
दुर्गंध के बीच जीने को मजबूर हैं लोग
धनबाद : देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है. शहर की मुख्य सड़कों को चकाचक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मुहल्ले में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वार्ड 31 अंतर्गत गांधी नगर के हालात कुछ ऐसे ही हैं. यहां लोगों के घरों से निकला मुश्किल हो गया है. नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इसका कारण यह है कि कुछ दूरी तक नाली का निर्माण ही नहीं किया गया है.
सालों से लोग इस दुर्गंध के बीच रहने को विवश हैं. हालांकि इस संबंध में वार्ड पार्षद सुमन सिंह कहते हैं कि नाली निर्माण के लिए टेंडर हो गया है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए काम किया जा रहा है.