असहनीय दर्द से परेशान महिला ने लगायी फांसी
पेट की बीमारी से पीड़ित थी प्रीति पांडेय धनबाद : पाथरडीह में एक महिला ने बुधवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उक्त महिला सुगियाडीह रघुवर नगर निवासी गजेंद्र कुमार पांडेय की पत्नी प्रीति पांडेय उर्फ मधु (33 साल) है. पांच दिन पहले ही वह पाथरडीह स्थित अपने मायके गयी थी. वह पेट […]
पेट की बीमारी से पीड़ित थी प्रीति पांडेय
धनबाद : पाथरडीह में एक महिला ने बुधवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उक्त महिला सुगियाडीह रघुवर नगर निवासी गजेंद्र कुमार पांडेय की पत्नी प्रीति पांडेय उर्फ मधु (33 साल) है.
पांच दिन पहले ही वह पाथरडीह स्थित अपने मायके गयी थी. वह पेट की बीमारी से पीड़ित थी. बताया जाता है कि एक जनवरी की रात को उसने मायके में ही फांसी लगा ली. परिजनों की नजर पड़ने पर उसे फंदे से उतारा गया और आनन-फानन में जालान अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसे पीएमसीएच लाया गया. वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत बताया.
गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों के अनुसार प्रीति पांडेय बीमारी के कारण हमेशा दर्द में रहती थी. तीन माह से उसका दर्द अधिक बढ़ गया था. एक माह पहले उसका इलाज भी कराया गया था. लेकिन वह स्वस्थ नहीं हुई. जानकारी के अनुसार उसने क्रेप बैंडेज से फंदा बनाकर फांसी लगा ली.