धनबाद की प्रियंका के फॉलोअर बने पीएम मोदी

धनबाद : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीटर का देश भर में सबसे अधिक फॉलोअर हैं. भारत के साथ दुनिया भर के पांच करोड़ 24 लाख से अधिक लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं. लेकिन खुद प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में केवल 2381 लोगों को ही फॉलो करते हैं. जिन्हें वे खुद फॉलो कर रहे हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 7:30 AM
धनबाद : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीटर का देश भर में सबसे अधिक फॉलोअर हैं. भारत के साथ दुनिया भर के पांच करोड़ 24 लाख से अधिक लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं. लेकिन खुद प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में केवल 2381 लोगों को ही फॉलो करते हैं. जिन्हें वे खुद फॉलो कर रहे हैं, उनमें उनके मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ देश में अपने क्षेत्र के नामचीन और समाज में कुछ अलग कर रहे है शख्सियत शामिल हैं.
इनमें अब धनबाद की प्रियंका रंजन का नाम भी शामिल हो गया है. प्रधानमंत्री ने उन्हें नव वर्ष के अवसर (पहली जनवरी) को फॉलो करना शुरू किया है. वे धनबाद की पहली शख्स हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री फॉलो कर रहे हैं. उन्हें फॉलो करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि उन्हें, ‘इस प्रकार आज कुछ देशभक्तों को फॉलो करके बहुत अच्छा लग रहा है’.
वहीं अपने फॉलोअर्स में प्रधानमंत्री को देखकर प्रियंका काफी खुश हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को रिप्लाई करते हुए उन्हें खुद को फॉलो करने के लिए धन्यवाद दिया है.प्रियंका यहां भूदा महावीर नगर की रहनेवाली हैं. उनकी मां डॉ रीता शर्मा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष हैं. वहीं पिता जितेंद्रनाथ शर्मा आरएसपी कॉलेज में लाइब्रेरियन हैं.

Next Article

Exit mobile version