राष्ट्रहित में हड़ताल में न हों शामिल

आठ जनवरी को संयुक्त माेर्चा ने आहूत की है हड़ताल कहा-बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं सामूहिक प्रयास से ही कंपनी का विकास संभव धनबाद : बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच बेहतर ताल-मेल तथा सामूहिक प्रयास से ही किसी कंपनी का विकास संभव है. वर्तमान में बीसीसीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 2:22 AM

आठ जनवरी को संयुक्त माेर्चा ने आहूत की है हड़ताल

कहा-बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं

सामूहिक प्रयास से ही कंपनी का विकास संभव

धनबाद : बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच बेहतर ताल-मेल तथा सामूहिक प्रयास से ही किसी कंपनी का विकास संभव है. वर्तमान में बीसीसीएल की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है, इसमें सुधार के लिए उत्पादन में बढ़ोतरी और वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करना जरूरी है.

इसके लिए हम सभी को पूरी ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. वह शनिवार को कोयला भवन में आयोजित केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक अध्यक्षता कर रहे थे. सीएमडी श्री प्रसाद ने राष्ट्रहित में बीसीसीएल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों से आठ जनवरी को संयुक्त मोर्चा की एकदिवसीय हड़ताल में हिस्सा नहीं लेने की अपील की.

कहा कि हड़ताल से न सिर्फ कोयला उत्पादन में कमी आयेगी, बल्कि इसका असर कंपनी के स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा. बैठक में निदेशक कार्मिक आरएस महापात्रा, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) चंचल गोस्वामी, जीएमपी एके दुबे के अलावा केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों में पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, गोराचंद चटर्जी, सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह, आर तिवारी व एसएस दे आदि उपस्थित थे.

उठा आवास, पानी व साफ-सफाई का मुद्दा : केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने कोयला मजदूरों से जुड़े आवास, पीने का पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, नियोजन आदि मामलों के निराकरण तथा जन्म तिथि में सुधार, समय सीमा के भीतर पदोन्नति, लंबे समय से क्लर्क के पद पर कार्य कर रहे कर्मियों को नियमित कराने व श्रमिक कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को लागू करने की मांग की. इस पर सीएमडी श्री प्रसाद से सकारात्मक पहल का भरोसा दिया है.

Next Article

Exit mobile version