फोन पर दें कोयला चोरी की सूचना

धनबाद: राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आम लोगों से एसएमएस या कॉल के जरिए सूचनाएं मांगी है. डीसी प्रशांत कुमार ने बुधवार को इसके लिए मोबाइल फोन नंबर 8084382115 जारी किया और कहा कि सूचना देने वाले के नाम गुप्त रखा जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 9:49 AM

धनबाद: राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आम लोगों से एसएमएस या कॉल के जरिए सूचनाएं मांगी है. डीसी प्रशांत कुमार ने बुधवार को इसके लिए मोबाइल फोन नंबर 8084382115 जारी किया और कहा कि सूचना देने वाले के नाम गुप्त रखा जायेगा.

डीसी ने कहा कि यहां पहले से कंट्रोल रूम चल रहा था, वहां आपदा या स्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं आने पर कार्रवाई होती थी. लेकिन अब उसे आज से ही और समृद्ध कर दिया गया है. यह नया नंबर है. वहां 24 घंटे दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे और सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि कहां चोरी हो रही है, उसका क्या समय है, इसकी पूरी जानकारी मिलनी चाहिए. एसएमएस से सूचना मिले तो ज्यादा बेहतर है, वैसे कॉल भी कर सकते हैं.

चेक पोस्ट सावन के बाद : डीसी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीसीसीएल ने जो 11 चेकपोस्ट बनाये हैं, वहां 50 फीसदी फोर्स बीसीसीएल को एवं 50 फीसदी फोर्स जिला प्रशासन को देने हैं. अभी सावन होने के कारण जिले के 800 पुलिस बल देवघर में प्रतिनियुक्त हैं. इसलिए इसे शुरू करने में देर हो रही है. वे नहीं चाहते कि कोई भी मिशन शुरू हो और फिर डिरेल हो जाये. इसलिए सावन खत्म होते ही इस मिशन को युद्ध स्तर पर शुरू किया जायेगा. इससे पहले बीसीसीएल प्रबंधन के साथ बैठक भी करेंगे.

कोयला चोरी रोकने के लिए सरकार गंभीर : एसपी
आरक्षी अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने कहा कि कोयला चोरी रोकने के लिए सरकार गंभीर है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पहले भी कार्रवाई होती रही है. अब इसमें और सख्ती बरती जायेगी. कोयला चोरी में संलिप्त दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है जबकि पांच पर विभागीय कार्रवाई चल रही है. उन्होंने बताया कि उनके यहां पदस्थापना के छह माह हुए हैं. इस दौरान कोयला चोरी के 107 कांड अंकित किये गये हैं, जिसमें 60 में आरोप पत्र भी दाखिल किये जा चुके हैं. 94 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 2137 मैट्रिक टन कोयला जब्त किया गया. बड़ी संख्या में वाहन भी जब्त किये गये हैं. कुछ दिगभ्रमित करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गयी है.

गलत सूचना देने पर होगी कार्रवाई
डीसी ने आगाह किया कि सूचनाएं गलत नहीं होनी चाहिए.लगातार कोई गलत सूचना देकर गुमराह करने की कोशिश करेगा, तो उस पर कार्रवाई होगी.

..तो कोलकर्मियों पर भी होगी कार्रवाई
डीसी ने कहा कि अक्सर सुनने में आता है कि बीसीसीएल के क्षेत्र से ही कथित अधिकारी एवं कर्मचारी की देखरेख में चोरी होती है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पूरे एरिया के जीएम के साथ जल्द ही बैठक करेंगे. उसके बाद भी ऐसी कोई सूचना मिलती है तो संबंधित क्षेत्र के ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर के किसी क्षेत्र से चोरी हो रही है तो उस पर भी कार्रवाई करने का सख्त निर्देश है.

Next Article

Exit mobile version