एनआरसी के विरोध में धरना पर बैठे

झरिया : शहर के कतरास मोड़ स्थित नेहरू पार्क में रविवार को दर्जनों युवक एनआरसी और सीएए के विरोध में चार दिवसीय धरना पर बैठे. शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. आंंदोलन को कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है. इस दौरान पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा में किये गये पथराव की घटना की निंदा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 9:07 AM

झरिया : शहर के कतरास मोड़ स्थित नेहरू पार्क में रविवार को दर्जनों युवक एनआरसी और सीएए के विरोध में चार दिवसीय धरना पर बैठे. शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. आंंदोलन को कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है. इस दौरान पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा में किये गये पथराव की घटना की निंदा की गयी. वक्ताओं ने केंद्र सरकार से अविलंब एनआरसी और सीएए वापस लेने की मांग की.

धरना पर शिव बालक पासवान, अमरेश सिंह, फैज खान, बलविंदर सिंह, सद्दाम खान, शाहनवाज खान, रूदल पासवान, इमामुल हक, अब्दुल करीम, मो शोएब, मो नौशाद, अफरोज आलम, राजा अंसारी, प्रजा पासवान, नफीस शाह, संजीव शर्मा, असलम इराकी, अमीर रजा, डॉ इम्तियाज अहमद, एहशान खान, शोएब करीम, मो अनवर, रूमी, बबलू, खालिद हुसैन, सालिक हुसैन, रिंकू, शहीद अंसारी , जसीम अंसारी, चिंटू अंसारी, कलाम खान, मस्तान शाह, गुड्डू अंसारी, अखलाक अहमद आदि बैठे थे.

Next Article

Exit mobile version