खनन विभाग की कार्रवाई से पत्थर के धंधेबाजों में हड़कंप
गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत जंगलपुर एवं आसपास के इलाके में अवैध पत्थर खनन एवं अवैध क्रशर चलाने के मामले में 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गोविंदपुर के दर्जनों क्रशर रविवार को बंद रहे. कई पत्थर खदानों में भी पत्थर का खनन नहीं हुआ. खनन […]
गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत जंगलपुर एवं आसपास के इलाके में अवैध पत्थर खनन एवं अवैध क्रशर चलाने के मामले में 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गोविंदपुर के दर्जनों क्रशर रविवार को बंद रहे. कई पत्थर खदानों में भी पत्थर का खनन नहीं हुआ. खनन विभाग की कार्रवाई से पत्थर के धंधेबाजों में हड़कंप है.
जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के आवेदन पर गोविंदपुर पुलिस ने भादवि की धारा 414, 34 एवं अवैध खनन, परिवहन भंडारण से सरकारी राजस्व एवं सरकारी संपति की चोरी करने, बगैर सीटीओ प्राप्त किये संचालन किये जाने से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 4 का उल्लंघन तथा 54 के तहत दंडनीय अपराध करने खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के धारा 4(र) ए का उल्लंघन तथा धारा 21 के तहत दंडनीय अपराध करने, झारखंड खनिज अधिनियम 2017 के 7 का उल्लंघन तथा 13 के दंडनीय अपराध एवं वायु अधिनियम 1981 की धारा 21 का उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.