profilePicture

धनबाद में ठंड से दो मरे, बढ़ी कनकनी

धनबाद : कोयलांचल में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान ठंड से दो लोगों की मौत हो गयी है. यहां न्यूनतम पारा गिर कर फिर नौ डिग्री पर पहुंच गया है. अभी एक सप्ताह तक यहां शीतलहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 9:20 AM

धनबाद : कोयलांचल में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान ठंड से दो लोगों की मौत हो गयी है. यहां न्यूनतम पारा गिर कर फिर नौ डिग्री पर पहुंच गया है. अभी एक सप्ताह तक यहां शीतलहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है.

रविवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 21, तो न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि शनिवार को यहां का न्यूनतम पारा 13 डिग्री था. आसमान साफ होने के साथ ही यहां कनकनी फिर से लौट आयी है. आज पूरे दिन आसमान साफ रहा. धूप खिली-खिली थी.
हालांकि तीखी नहीं थी. लोगों ने धूप में समय गुजार कर फीलगुड किया. दिन में घर के अंदर कनकनी थी. शाम के बाद कनकनी बढ़ गयी. लोगों ने अलाव, ब्लोअर के सहारे सर्द रात काटी. मौसम विभाग के अनुसार अभी कम से कम एक सप्ताह तक यहां न्यूनतम पारा नौ-दस डिग्री रहने की उम्मीद है.
ठंड से अब तक छह लोगों की मौत
धनबाद में ठंड से मौत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. आज अहले सुबह ठंड से पीड़ित धनसार के साहब भुइयां (80) की मौत पीएमसीएच में हो गयी. बरवाअड्डा क्षेत्र में सरिता देवी (23) की भी मौत ठंड लगने से हो गयी.
वह एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती थी. धनबाद जिला में ठंड के कारण अब तक आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. गरीबों के लिए तो यह मौसम बेहद मुश्किल हो रहा है. सरकारी अलाव व कंबल की व्यवस्था कम पड़ जा रही है.

Next Article

Exit mobile version