लोहा खरीद-बिक्री में साढ़े आठ करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी
49 करोड़ रुपये का लोहा बेच कर सरकार को लगाया चूना संचालक सलीम को किया गया नामजद धनबाद : लोहा की खरीद-बिक्री में जीएसटी चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मामला पुराना बाजार स्थित न्यू हिंदुस्तान सेंटर नामक कंपनी से जुड़ा हुआ है. कंपनी ने करीब 49 करोड़ का लोहा बेच कर 8.45 करोड़ […]
49 करोड़ रुपये का लोहा बेच कर सरकार को लगाया चूना
संचालक सलीम को किया गया नामजद
धनबाद : लोहा की खरीद-बिक्री में जीएसटी चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मामला पुराना बाजार स्थित न्यू हिंदुस्तान सेंटर नामक कंपनी से जुड़ा हुआ है. कंपनी ने करीब 49 करोड़ का लोहा बेच कर 8.45 करोड़ रुपये जीएसटी की चोरी की है. इस सिलसिले में वाणिज्य कर विभाग ने कंपनी और उसके संचालक मो. सलीम के खिलाफ बैंकमोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है मामला : पुराना बाजार स्थित रघुवंश मार्केट में न्यू हिंदुस्तान सेंटर का कामकाज होता है. यह कंपनी वासेपुर भूली मोड़ के रहने वाले सलीम की है. सलीम ने पिछले दिनों अपनी कंपनी के माध्यम से 48.76 करोड़ के लोहे की सप्लाइ की. इसके एवज में ग्राहक को जीएसटी का लाभ तो दे दिया गया, लेकिन सरकार को जीएसटी की राशि का भुगतान नहीं किया गया.
कंपनी की ओर से जीएसटी रिटर्न फाइल तो की गयी, लेकिन टैक्स की देनदारी संबंधी विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया. विभाग के कंप्यूटर सिस्टम पर जब जीएसटी चोरी की जानकारी मिली तो जीएसटी अर्बन सर्किल ने मामले की जांच शुरू की. जांच में साढ़े आठ करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया.