इमरजेंसी के डॉक्टर के हस्ताक्षर पर अब मिलेगा मोक्ष वाहन

धनबाद : इमरजेंसी के डॉक्टर के हस्ताक्षर पर ही अब मोक्ष यात्रा वाहन नि:शुल्क मिलेगा. इसके लिए अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी ने पत्र जारी कर दिया है. अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मोक्ष वाहन के लिए अधीक्षक के पास दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी. इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर भी वाहन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 2:33 AM

धनबाद : इमरजेंसी के डॉक्टर के हस्ताक्षर पर ही अब मोक्ष यात्रा वाहन नि:शुल्क मिलेगा. इसके लिए अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी ने पत्र जारी कर दिया है. अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मोक्ष वाहन के लिए अधीक्षक के पास दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी. इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर भी वाहन को नि:शुल्क मुहैया करा सकते हैं. रविवार को अधीक्षक नहीं मिल पाने पर मोक्ष यात्रा वाहन नहीं मिलने की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

इलाज के क्रम में साहेब भुईयां की मौत के बाद मोक्ष वाहन के लिए लोगों को भटकना पड़ा था. लोग अधीक्षक के आवास पर गये थे, लेकिन वहां बताया गया की अधीक्षक नहीं हैं. इसके बाद लोग आपस में चंदा कर निजी एंबुलेंस से शव को बस्ताकोला शमशान घाट ले गये थे. खबर छपने के बाद अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह व्यवस्था कर दी है.