कतरास से गिरफ्तार आरोपी को बेंगलुरु ले गयी एसआइटी

गौरी लंकेश हत्याकांड धनबाद/कतरास : पत्रकार गौरी लंकेश और चार अन्य हत्याकांड में कतरास के भगत मुहल्ला से गुरुवार की रात गिरफ्तार राजेश देवडिकर उर्फ ऋषिकेश उर्फ मुरली को शुक्रवार को बेंगलुरु ले जाया गया. इसके पहले एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) के इंस्पेक्टर-सह-केस के आइओ पुनीत कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव की अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 3:05 AM

गौरी लंकेश हत्याकांड

धनबाद/कतरास : पत्रकार गौरी लंकेश और चार अन्य हत्याकांड में कतरास के भगत मुहल्ला से गुरुवार की रात गिरफ्तार राजेश देवडिकर उर्फ ऋषिकेश उर्फ मुरली को शुक्रवार को बेंगलुरु ले जाया गया. इसके पहले एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) के इंस्पेक्टर-सह-केस के आइओ पुनीत कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव की अदालत में एक आवेदन दायर कर आरोपी को बेंगलुरु ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड पर देने का आग्रह किया. अदालत ने चार दिन के लिए ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अनुमति दे दी. शुक्रवार को पेशी के बाद ऋषिकेश देवडिकर की भारी सुरक्षा में मेडिकल जांच करायी गयी.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ाया :
ऋषिकेश देवडिकर उर्फ राजेश मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया. जिस मोबाइल का इस्तेमाल हत्या के वक्त किया गया था. उसी मोबाइल से वह अपने साथियों से भी बात कर रहा था. उसी के आधार पर एसआइटी ने उसे कतरास से आकर गिरफ्तार किया. हालांकि इसको लेकर भी एसआइटी उधेड़बुन में है कि आखिर शूटर तैयार करने वाला मास्टरमांइड इतनी बड़ी गलती कैसे कर रहा था?

Next Article

Exit mobile version