धनबाद : बेकारबांध में रविवार दोपहर एक जंगली बिलार निकलने से सनसनी फैल गयी. पहले लोगों ने हल्ला कर दिया कि तेंदुआ का बच्चा है. वहां एक मैरेज हॉल के पीछे जंगल है. उसी के पेड़ पर उसे देखा गया था.
वहां भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी वहां पहुंची. लगभग तीन घंटे तक वन विभाग तथा आम लोगों ने भी खोजबीन की. एक पेड़ पर बिलार बैठा नजर आया. हालांकि, वन विभाग उसे पकड़ नहीं पाया. आसपास के लोग सहमे हुए हैं. शाम होने के बाद अगल-बगल के लोगों ने घरों का दरवाजा, खिड़की बंद कर लिया.