धनबाद :सीएए के समर्थन में भाजपा ने निकाली पदयात्रा

विपक्ष की तुष्टीकरण की नीति को नकार चुकी है जनता : सांसद धनबाद : नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) के पक्ष में भाजपा की ओर से रविवार को पदयात्रा निकाली गयी. स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित पदयात्रा का की शुरुआत जिला कार्यालय से हुई. यात्रा पार्क मार्केट होते हुए स्वामी विवेकानंद चौक पर पहुंची. वहां पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 9:47 AM
विपक्ष की तुष्टीकरण की नीति को नकार चुकी है जनता : सांसद
धनबाद : नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) के पक्ष में भाजपा की ओर से रविवार को पदयात्रा निकाली गयी. स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित पदयात्रा का की शुरुआत जिला कार्यालय से हुई. यात्रा पार्क मार्केट होते हुए स्वामी विवेकानंद चौक पर पहुंची.
वहां पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, रागिनी सिंह, जियाडा के स्वतंत्र निदेशक सत्येंद्र कुमार सहित पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उसके बाद पदयात्रा रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची. जहां पर एक नुक्कड़ सभा हुई. अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने की.
सांसद ने कहा कि सीएए किसी को भगाने वाला कानून नहीं है. यह बसाने वाला कानून है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल हतोत्साहित और निराश है.
उनकी तुष्टीकरण की राजनीति को देश ने नकार दिया है. संचालन जिला उपाध्यक्ष नितिन भट्ट तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री संजय झा ने किया. सभा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय त्रिवेदी, देवाशीष पाल, धर्मजीत सिंह, रामदेव महतो, मिल्टन पार्थसारथी, स्वरूप भट्टाचार्य, अमलेश सिंह, पप्पू साव, संतलाल प्रमाणिक, शकील राणा, राजकुमार सिंह ननकी, निर्मल प्रधान, प्रीतपाल सिंह आजमानी, दिलीप सिंह, मुकेश पांडेय, नरेंद्र त्रिवेदी, नीलकंठ रवानी, धीरेंद्र ब्रह्मचारी, दिलीप भारती, राजाराम पासवान, ललन मिश्र, अरुण सिंह, मौसम सिंह, रोहित महतो, आशीष मुखर्जी, विजय सिंह, शैलेश सिंह, किरण सिंह, चंपा साहा, बॉबी पांडेय, जूही शर्मा, अवध बिहारी राम, तमाल राय आदि ने संबोधित किया.
राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें युवा : इंद्रजीत महतो
सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो ने कहा कि युवा दिवस पर सभी युवा राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें. कुछ दल के लोग सीएए के विरोध के नाम पर देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दुष्प्रचार बंद होना चाहिए. देश की मिट्टी के नागरिकों को कोई देश से अलग नहीं कर सकता है. जियाडा के स्वतंत्र निदेशक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि भ्रम की स्थिति को ध्वस्त करें.

Next Article

Exit mobile version