शहर के पांच थानों की पुलिस ढूंढ़ रही चोरों को

18 से ज्यादा संदिग्धों काे पकड़कर की जा रही पूछताछ पर सारे उपाय धरे रह गये नहीं मिल रहा चोरों का सुराग धनबाद : सरायढेला थाना अंतर्गत नीलांचल कॉलोनी निवासी आइजी (मानवाधिकार) नवीन कुमार सिंह के घर में शनिवार की रात चोरी के बाद पुलिस रेस हो गयी है. घटना के 48 घंटा बीत जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 3:53 AM

18 से ज्यादा संदिग्धों काे पकड़कर की जा रही पूछताछ पर सारे उपाय धरे रह गये

नहीं मिल रहा चोरों का सुराग
धनबाद : सरायढेला थाना अंतर्गत नीलांचल कॉलोनी निवासी आइजी (मानवाधिकार) नवीन कुमार सिंह के घर में शनिवार की रात चोरी के बाद पुलिस रेस हो गयी है. घटना के 48 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. घटना के उद्भेदन को लेकर धनबाद, सरायढेला, बैंक मोड़, धनसार व भूली थाना पुलिस लगातार छापामारी व पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि 18 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुराने अपराधियों की गतिविधियां भी खंगाली जा रही हैं. वहीं पुलिस वैसे सभी अपराधियों के बारे में पता कर रही है जाे इस तरह के मामलों में संलिप्त रहे हैं. विदित हो कि शनिवार की रात चोर चहारदीवारी फांद कर आइजी के आवासीय परिसर में घुसे और मुख्य गेट का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया.
घर के तीन लॉकर और अलमारी तोड़ कीमती सामान चुरा लिये गये. जबकि सुरक्षा के लिए जैप जवान की तैनाती थी. आइजी के पिता ने इस सिलसिले में रविवार को सरायढेला में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की जानकारी मिलते ही रविवार को घटनास्थल पर एसएसपी किशोर कौशल समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे. फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया. लेकिन चोरों का पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version