पीएमसीएच : बंद रही डायलिसिस यूनिट मरीज हुए परेशान
धनबाद : बिजली की खराबी के कारण सोमवार को पीएमसीएच में डायलिसिस यूनिट बंद रही. बाहर में बैठे लोग डायलिसिस शुरू होने का इंतजार करते रहे. दोपहर करीब डेढ़ बजे से यूनिट चालू की गयी. इसके बाद पहले डायलिसिस कराने की होड़ लग गयी. सुबह 9.30 बजे से ही लोग आने लगे थे. सेंटर में […]
धनबाद : बिजली की खराबी के कारण सोमवार को पीएमसीएच में डायलिसिस यूनिट बंद रही. बाहर में बैठे लोग डायलिसिस शुरू होने का इंतजार करते रहे. दोपहर करीब डेढ़ बजे से यूनिट चालू की गयी. इसके बाद पहले डायलिसिस कराने की होड़ लग गयी. सुबह 9.30 बजे से ही लोग आने लगे थे. सेंटर में 10 बजे डायलिसिस की प्रक्रिया शुरू हुई तो पता चला कर लाइन में खराबी है. इसके बाद बिजली मिस्त्री को बुलाया गया. खराबी को दूर करने के बाद दोपहर में यूनिट को शुरू किया गया. इस दौरान मरीजों को काफी परेशानी हुई.
शनिवार को भी आयी थी खराबी : शनिवार को डायलिसिस के दौरान उचित वोल्टेज नहीं मिल पाने के कारण उस दिन भी डायलिसिस का काम प्रभावित हुआ था. लेकिन खराबी को पूरी तरह से दूर नहीं किया जा सका. रविवार को सेंटर बंद था. सोमवार को यूनिट के चालू होने पर फिर बिजली की सप्लाई बाधित हो गयी.