आरबीआइ से लाइसेंस के बिना खोला बैंक

।।धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक को नोटिस।। -बैंक शब्द हटाने के लिए 15 दिनों की मोहलत- धनबादः धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक बिना आरबीआइ से लाइसेंस लिए ‘बैंक’ शब्द का इस्तेमाल कर रहा है. निबंधन सहयोग समितियां रांची के निर्देश पर जिला सहकारिता ने बैंक अध्यक्ष को नोटिस भेजा है. एक पखवारा के अंदर बैंक शब्द हटाने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

।।धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक को नोटिस।।
-बैंक शब्द हटाने के लिए 15 दिनों की मोहलत-
धनबादः धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक बिना आरबीआइ से लाइसेंस लिए ‘बैंक’ शब्द का इस्तेमाल कर रहा है. निबंधन सहयोग समितियां रांची के निर्देश पर जिला सहकारिता ने बैंक अध्यक्ष को नोटिस भेजा है. एक पखवारा के अंदर बैंक शब्द हटाने को कहा गया है.

नहीं हटाये जाने पर अध्यक्ष व अन्य बोर्ड कमेटी पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजू विभावरी ने कहा कि आरबीआइ से लाइसेंस लेने पर ही बैंक शब्द का उपयोग किया जा सकता है. बैंक अध्यक्ष को नोटिस में कहा गया है कि रिज्यूलेशन पास कर बैंक शब्द हटा कर इसकी सूचना मुख्यालय व डीसीओ कार्यालय को दें. पिछले साल तामझाम के साथ धनसार में धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक खुला है.

तत्कालीन मंत्री मथुरा महतो व जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत गण्यमान्य लोग शामिल हुए थे. पिछले दिनों आरबीआइ के प्रतिनिधि धनबाद कोयलांचल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक का विजिट करने आये हुए थे. इसी दौरान उन्हें इस मामले की जानकारी मिली. आरबीआइ ने निबंधन सहयोग समितियां रांची को पत्र लिख कर निबंधन की जानकारी मांगी. इसके बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आया.

बंद कर देंगे बैंक : सखी चंद
धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सखी चंद्र महतो ने कहा कि नोटिस मिला है. आम सभा में इस पर निर्णय लिया जायेगा. जब सरकार संस्था चलाने नहीं देना चाहती तो बंद कर दिया जायेगा. आम सभा की बैठक जल्द बुलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version