ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगी बॉयोमैट्रिक एटीएम
धनबादः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के मुख्य महाप्रबंधक जीवन दास नारायण ने कहा कि उनका बैंक दो माह के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में बायोमैट्रिक एटीएम की शुरुआत करने जा रहा है, ताकि कम पढ़े-लिखे लोग भी आसानी से रकम निकाल सकें. इसके लिए सॉफ्ट वेयर का काम चल रहा है. वह शनिवार को स्टेट […]
धनबादः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के मुख्य महाप्रबंधक जीवन दास नारायण ने कहा कि उनका बैंक दो माह के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में बायोमैट्रिक एटीएम की शुरुआत करने जा रहा है, ताकि कम पढ़े-लिखे लोग भी आसानी से रकम निकाल सकें. इसके लिए सॉफ्ट वेयर का काम चल रहा है.
वह शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जोनल व क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय का उद्घाटन समारोह में भाग लेने आये हुए थे. पत्रकारों से बातचीत में श्री नारायण ने कहा कि ग्राहकों को पैसा जमा करने के लिए बैंक न आना पड़े इसके लिए कैश डिपोजिट मशीन भी बैठायी जा रही है. फिलवक्त झारखंड सर्किल के 17 व धनबाद जोन में पांच ब्रांच में सीडीएम मशीन लगायी गयी है. आनेवाले समय में जहां-जहां एटीएम है, वहां सीडीएम मशीन भी बैठायी जायेगी.
झारखंड में 732 एटीएम हैं. चालू वित्तीय वर्ष में 475 एटीएम लगाने का प्रस्ताव है. ग्रीन चैनल, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग आदि की भी सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है. इसके अलावा एक सौ रुपये में चार लाख का इंश्योरेंस, न्यूनतम बैलेंस में जो चार्ज लगता था, उसे भी हटा दिया गया. उद्यमियों के लिए एक करोड़ तक के लोन में सिक्युरिटी नहीं ली जा रही है. इसके अलावा लोनी को बैंक इंश्योरेंस भी मुहैया कराया जा रहा है.