19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक स्तर पर स्टेशनों के विकास में रेलवे को कंपनी की तलाश : जीएम

स्टेशन पर अपराधी आते ही पकड़े जायेंगे धनबाद : इसीआर के जीएम दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि शातिर अपराधी अब नहीं बच पायेंगे. आरपीएफ का फेस डिटेक्शन कैमरा सिस्टम अपराधी की पहचान करेगा और सिग्नल बीप से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो जायेंगी. इस सिस्टम में अपराधियों की प्रोफाइल व हुलिया फीड होगा. अपराधी के कैमरे […]

स्टेशन पर अपराधी आते ही पकड़े जायेंगे

धनबाद : इसीआर के जीएम दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि शातिर अपराधी अब नहीं बच पायेंगे. आरपीएफ का फेस डिटेक्शन कैमरा सिस्टम अपराधी की पहचान करेगा और सिग्नल बीप से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो जायेंगी. इस सिस्टम में अपराधियों की प्रोफाइल व हुलिया फीड होगा.
अपराधी के कैमरे के फोकस में आते ही कंट्रोल रूम में सिग्नल बीप बजेगी और वह आसानी से पकड़ा जायेगा. जीएम ने बताया कि 150 ट्रेनें निजी हाथों में दी जा रही है. इससे रेलवे प्राइवेट नहीं होगी. रेलवे स्टेशनों को विकसित करने के लिए पूंजीपतियों को आगे लाया जायेगा. वे अपनी पूंजी से स्टेशन का विस्तार कर वर्ल्ड क्लास बनायेंगे. रेलवे प्रशासन ऐसी कंपनी की तलाश कर रही है.
बरकाकाना-हजारीबाग टाउन–कोडरमा रेलखंड का निरीक्षण : जीएम धनबाद आने के बाद बरकाकाना–हजारीबाग टाउन–कोडरमा रेलखंड के मध्य स्थित बरकाकाना आदि का गहन निरीक्षण किया. सर्वप्रथम उन्होंने पुनर्विकसित बरकाकाना स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद कुजू स्टेशन का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने गैंग सेफ्टी डिवाइस ‘रक्षक‘ एवं सिग्नल व टेलीकॉम टूल किट के प्रदर्शन का अवलोकन किया.
इस दौरान मुख्य रूप से सीओएम सलिल कुमार, सीसीएम एसके शर्मा, सीपीओ सुशांत झा, सीपीआरओ राजेश कुमार, एडीआरएम आशीष कुमार, एडीआरएम अशोक कुमार, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन बीके सिंह, सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें