- जल शक्ति अभियान से प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
- 78 हजार से अधिक किसानों को मिला लाभ
- स्टैंड अप इंडिया के तहत 35.16 करोड़ के ऋण वितरित
धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि धनबाद को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए चल रहे अभियान का जल्द असर दिखेगा. जल शक्ति अभियान के तहत हुए पौधरोपण का भी लाभ मिलेगा. गणतंत्र दिवस पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने उक्त बातें कही.
कहा कि पिछले वर्ष जल शक्ति अभियान के दौरान किये गये वृहद् पौधरोपण के कारण धनबाद को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 78, 285 किसानों को डीबीटी के जरिये 28.86 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
29,475 लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ : उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2016 से 2019 के बीच 29, 475 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी गयी है.
इनमें से 21,160 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं. आंबेडकर योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016 से 2019 तक विधवा महिलाओं को 1289 आवासों की स्वीकृति दी गयी है. झरिया भू-धंसान क्षेत्र में निवास करने वालों को झरिया मास्टर प्लान के अंतर्गत 3114 परिवारों को पुनर्वासित किया गया.
बेरोजगारी दूर करने का गंभीर प्रयास : उपायुक्त ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार गंभीर है. इसलिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएमइजीपी के माध्यम से स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया जा रहा है.
लघु उद्योग स्थापित करने के लिए महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों को स्टैंड अप इंडिया के तहत 157 लाभुकों के बीच 35.16 करोड़ का ऋण वितरित किया जा चुका है. शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा के लिए 488 से अधिक विद्यार्थियों को 28 करोड़ रुपये का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया गया है.
झंडोत्तोलन के बाद परेड का निरीक्षण : इससे पहले मुख्य समारोह में उपायुक्त अमित कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के साथ परेड में शामिल सभी प्लाटूनों का निरीक्षण किया. मार्च पास्ट की सलामी भी ली. कार्यक्रम का संचालन पीजीटी प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी के घनश्याम दुबे एवं झरिया राज प्ल्स टू स्कूल की इमेली बसु ने किया.
गांधी सेवा सदन में माता भारती का पूजनोत्सव
धनबाद. गणतंत्र दिवस पर संस्कार भारती की ओर से गांधी सेवा सदन में माता भारती के पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, धनबाद इकाई के अध्यक्ष योगेंद्र तुलस्यान, वरिष्ठ पत्रकार वनखंडी मिश्रा एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया. उसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और कागज पर सुंदर कलाकृतियां उकेरी. जज के रूप में चित्रकार कार्तिक प्रसाद, रामपूजन सिंह थे. मौके पर बप्पा सरकार, संजय सेनगुप्ता, मनोज कुमार, संतोष कुमार कर्ण, पिंकी गुप्ता, अनुपम कर्ण, शंकर ठाकुर, धीरज कुमार शर्मा, मधु कुमार, राहुल सिंह, आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
नगर निगम में मेयर ने किया झंडोत्तोलन
धनबाद. 71वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को नगर निगम के बैंकमोड़ कार्यालय परिसर में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, अपर नगर आयुक्त राजीव रंजन, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह, पार्षद अशोक पाल, पार्षद प्रियरंजन, पार्षद राकेश राम, पार्षद अंदिला देवी आदि थे.
पिछले साल की तुलना में धनबाद मंडल में बढ़ी है आय व सुविधा : डीआरएम
धनबाद. डीआरएम अनिल कुमार मिश्र रेलवे स्टेडिटम में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल, आरपीएसएफ, स्काउट व गाइड, मंडल कला समिति आदि की सलामी ली. मौके पर उन्होंने कहा कि अप्रैल से दिसंबर 2019 तक कुल लदान 105.6 मिलियन टन हुआ है, जिससे लगभग 12080 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है जो विगत वर्ष से 10 प्रतिशत अधिक है.
सभी मंडलों में माल लदान के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस वर्ष दिसंबर तक यात्री आय से से 246 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. टिकट जांच के अंतर्गत जुर्माना से 9.3 करोड़ अर्जित की है. जो पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है. सुविधा भी बढ़ी है.
मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष प्रीति मिश्रा ने स्काउट एंड गाइड, जैक एंड जील स्कूल में झंडोत्तोलन किया. मौके पर एडीआरएम अशोक कुमार, एडीआरएम आशीष कुमार, एडीआरएम बीके सिंह, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीओएम पंकज कुमार आदि थे.