हरकत से परेशान शिक्षक को शिक्षिकाओं ने पीटा
मध्य विद्यालय भटमुड़ना का मामला आरोपी शिक्षक निलंबित मामले से आहत शिक्षिका अचेत, अस्पताल में भर्ती कतरास-धनबाद : मध्य विद्यालय भटमुड़ना के एक शिक्षक की करतूत से खिन्न होकर सोमवार को तीन शिक्षिकाओं ने शिक्षक की पिटाई कर दी. बाद में कतरास पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. घटना के बाद शिक्षिका अभिलाषा झा […]
- मध्य विद्यालय भटमुड़ना का मामला
- आरोपी शिक्षक निलंबित
- मामले से आहत शिक्षिका अचेत, अस्पताल में भर्ती
कतरास-धनबाद : मध्य विद्यालय भटमुड़ना के एक शिक्षक की करतूत से खिन्न होकर सोमवार को तीन शिक्षिकाओं ने शिक्षक की पिटाई कर दी. बाद में कतरास पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. घटना के बाद शिक्षिका अभिलाषा झा अचेत हो गयी. उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
इलाजरत शिक्षिका ने बताया कि शिक्षक जन्मेजय कुमार दुबे की हरकत से परेशान होकर तीन शिक्षिकाओं ने मिलकर उसकी फजीहत की. इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी को पत्राचार कर शिक्षक की हरकतों से पहले ही अवगत करा दिया गया है. सीआरपी अमित कुमार की उपस्थिति में घटना घटी.
सीआरपी अमित कुमार ने बताया कि शिक्षिकाओं ने उक्त शिक्षक के साथ लप्पड़-थप्पड़ की है. बताया जाता है कि स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं कुछ ही दिन पूर्व पिकनिक के लिए बोकारो गये थे. वहीं से विवाद शुरू हुआ. इस बाबत बीइइओ दुधेश्वर पासवान ने बताया कि घटना की सूचना दूरभाष पर दोनों पक्षों ने दी है. जिला शिक्षाक अधीक्षक ने शिक्षक जन्मजय दुबे को निलंबित कर दिया है.
आरोप गलत : दुबे
शिक्षक जन्मेजय दुबे ने बताया कि शिक्षिकाओं ने गलत आरोप लगाकर मारपीट की. मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक से की गयी थी.
मगर उसकी जांच तक नहीं की गयी. एकतरफा कार्रवाई की गयी. मुझे निलंबित कर निरसा भेज दिया गया. विद्यालय में काफी गड़बड़ियां है. विद्यालय के बच्चों से एक-एक कर पूछा जाये तो सच सामने आ जायेगा.