दुर्घटनाग्रस्त होने से बची डेहरी-धनबाद इंटरसिटी

धनबाद : गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के गुरारू रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 491/14 के समीप डाउन लाइन के रेलवे ट्रैक में दरार आने के कारण सोमवार की शाम बड़ा रेल हादसा रेलकर्मियों की सतर्कता से टल गया.... रेल कर्मियों को जैसे ही रेलवे ट्रैक मेंं दरार की जानकारी मिली. उस दौरान ट्रेन नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 6:45 AM

धनबाद : गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के गुरारू रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 491/14 के समीप डाउन लाइन के रेलवे ट्रैक में दरार आने के कारण सोमवार की शाम बड़ा रेल हादसा रेलकर्मियों की सतर्कता से टल गया.

रेल कर्मियों को जैसे ही रेलवे ट्रैक मेंं दरार की जानकारी मिली. उस दौरान ट्रेन नंबर 153364 डेहरी गया धनबाद इंटरसिटी इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन से गुरारू आने के लिए खुल चुकी थी. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर संजीत यादव ने उक्त ट्रेन को होम सिग्नल के पास रोका.
होम सिग्नल पर उक्त ट्रेन 5:31 बजे से 6:14 बजे तक करीब 45 मिनट तक रुकी रही. 45 मिनट रुकने के बाद पीडब्ल्यूआइ यूपी शर्मा ने ट्रेन को डाउन लुप लाइन से गुरारू रेलवे स्टेशन से रवाना किया. रेलकर्मियों ने कड़ी मशकत के बाद रात करीब 7:15 में रेलवे ट्रैक को ठीक करने में सफलता पायी. उसके बाद डाउन मेन लाइन में करीब डेढ घंटे बाद परिचालन सामान्य हुआ.